प्रेमी कांस्टेबल ने बना ली दूरी महिला सिपाही ने उठाया ऐसा कदम हो गई शादी
प्रेमी कांस्टेबल ने बना ली दूरी महिला सिपाही ने उठाया ऐसा कदम हो गई शादी
Unnao News: प्यार करने के बाद धोखा दे रहे सिपाही पर महिला सिपाही ने रेप का केस दर्ज कराया तो बात बन गई. नौकरी पर मंडराते खतरे को भांप पर सिपाही ने रातों रात महिला सिपाही से शादी रचा ली.
हाइलाइट्स आरक्षी योगेंद्र यादव व महिला आरक्षी ममता के बीच इश्क परवान चढ़ गया लेकिन कुछ दिन बाद सिपाही योगेंद्र यादव ने ममता से दूरी बना ली
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सदर कोतवाली में 4 साल से तैनात आरक्षी योगेंद्र यादव व महिला आरक्षी ममता के बीच इश्क परवान चढ़ गया. दोनों की नजदीकी इतनी बढ़ गई कि साथ जीने मरने की कसमें खाई और एक-दूसरे के हो गए. बीते दिनों योगेंद्र ने दूरी बढ़ाई तो ममता ने 19 जून को SP उन्नाव को प्रार्थना पत्र देते हुए ‘रेप’ का मुकदमा दर्ज करा दिया. ममता ने अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी जैसे गंभीर आरोप भी लगाए. लोकलाज व नौकरी का पेच फंसता देख सिपाही ने ‘प्यार’ से समझौता कर लिया. रविवार को दोनों की गोकुल बाबा मंदिर में रीति-रीवाज के साथ शादी हो गई. खाकी की शादी में ‘खाकी’ वाले ही बाराती रहे. सात फेरे लेते समय ममता फफक कर रो रही थी. बताया जा रहा है कि परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ.
उन्नाव सदर कोतवाली में तैनात आरक्षी योगेंद्र यादव मऊ जनपद के सिधुराइच गांव का रहने वाला है तो महिला सिपाही ममता मथुरा जनपद की रहने वाली है. दोनों सदर कोतवाली में आरक्षी पद पर करीब 4 साल से तैनात है. इस बीच ममता व योगेंद्र में नजदीकी हो गई. धीरे-धीरे बात मोहब्बत तक पहुंच गई और दोनों में प्यार परवान चढ़ गया. बीते दिनों योगेंद्र ने ममता से दूरी बनाई तो ममता बहुत ज्यादा परेशना हो गई. काफी प्रयास करने के बाद भी जब योगेंद्र का रवैया नहीं बदला तो ममता ने 19 जून को SP उन्नाव एसएस मीणा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि योगेंद्र ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरक संबंध बनाए और वीडियो भी बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की धमकी देते हुए 25 फरवरी व 18 मार्च को मारपीट भी की.
महिला सिपाही की तहरीर पर SP ने तत्काल सिपाही योगेंद्र यादव पर रेप की धाराओं में FIR दर्ज करने के आदेश दिए. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला पुलिस विभाग के साथ ही मीडिया में सुर्खियां बन गया. सिपाही ने खुद को कानूनी शिकंजे में फंसता देख 22 जून को समझौता कर लिया. रविवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों की गोकुल बाबा मंदिर में हिन्दू रीति-रीवाज के साथ शादी हो गई. खाकी की शादी में ‘खाकी’ वाले ही बाराती रहे.
Tags: Unnao News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 11:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed