Bihar Politics: भय बिन न होई प्रीतिजीतनराम मांझी आखिर किसे धमका रहे और क्यो

Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 9 महीने का वक्त है, लेकिन सीटों की दावेदारी और हिस्सेदारी को लेकर एनडीए के भीतर अभी से खींचतान शुरू हो गई है. खास तौर पर जीतनराम मांझी ने अपनी चालीस सीटों वाली दावेदारी फिर से दोहराई है और इशारों में केंद्रीय कैबिनेट तक छोड़ने की धमकी दे दी है.

Bihar Politics: भय बिन न होई प्रीतिजीतनराम मांझी आखिर किसे धमका रहे और क्यो