लक्जरी-प्रीमियम नहीं ऐसे होंगे जेन-Z के घर देश के 3 शहरों में उभर रहा नया ट्रेंड तस्वीरों में देखें ग्रीन होम्स

Green homes in India: भारत के रियल एस्टेट बाजार में बड़ा बदलाव दिखाई देने जा रहा है. लग्जरी, प्रीमियम घर अब बीते दिनों की बात हो जाएगी. अब जेन की पहली पसंद बन चुके ग्रीन होम्स का जमाना आ गया है. ये घर सिर्फ रहने के लिए बेहतर माहौल ही नहीं देते बल्कि जलवायु और वातावरण को संतुलित रखने में भी सहयोग देते हैं. भारत में जेन-Z और मिलेनियल्स की मांग पर बेंगलुरू, पुणे, सूरत जैसे बड़े शहरों में ग्रीन होम्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जो ऊर्जा और पानी बचत में अग्रणी हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

लक्जरी-प्रीमियम नहीं ऐसे होंगे जेन-Z के घर देश के 3 शहरों में उभर रहा नया ट्रेंड तस्वीरों में देखें ग्रीन होम्स