सामान्य वर्ग के अधिकारों का हनन UGC के नए नियमों पर बवाल सप्रीम कोर्ट में एक और याचिका
UGC New Regulations: UGC के नियम 3(सी) को सुप्रीम कोर्ट में भेदभावपूर्ण बताते हुए वकील विनीत जिंदल ने नई याचिका दाखिल की है. याचिका में नियम को सामान्य वर्ग के अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए रोक लगाने की मांग की गई है.