उद्धव के काफिले पर गोबर फेंका फडणवीस से इस्तीफे की मांग मनसे बोली- घर में
उद्धव के काफिले पर गोबर फेंका फडणवीस से इस्तीफे की मांग मनसे बोली- घर में
शिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर फेंके जाने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. उद्धव गुट इसे पूर्व सीएम की सुरक्षा में चूक बता रहा है. वहीं मनसे कार्यकर्ता घर में घुसकर मारने की धमकी दे रहे हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने गोबर से हमला किया है. इस घटना को लेकर अब महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) ने राज ठाकरे पर हमला बोला और उनकी पार्टी को सुपारीबाज बताया. शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अब समझ आ गया है कि राज ठाकरे और उनकी पार्टी को सुपारीबाज क्यों कहा जाता है. जिस तरह से उद्धव ठाकरे के काफिले पर ठाणे में हमला किया गया है. इस घटना से सरकार पर सवाल उठते हैं कि आखिर वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा को क्यों मुहैया नहीं करा पाई.
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. सीएम एकनाथ शिंदे के गृह जिले में ऐसे हमले होते हैं, तो इससे साफ होता है कि इसकी सुपारी ली गई है. पहले लोग कहते थे कि राज ठाकरे और उनकी पार्टी सुपारीबाज है. परंतु अब यकीन हो गया, जिस तरह हमारे नेता उद्धव ठाकरे के काफिले पर ठाणे में हमला हुआ है. यह बहुत ही शर्मनाक है. एकनाथ शिंदे की सरकार पूरी तरह से फेल है. देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए.
वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उद्धव ठाकरे पर हुए हमले को स्वीकार किया है. मनसे के ठाणे-पालघर के जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि कुछ शिवसैनिकों ने राज ठाकरे की गाड़ी के सामने आंदोलन करने की कोशिश की थी. उसी का मनसे ने जवाब दिया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने 15 से अधिक गाड़ियों पर गोबर फेंका है. अगर कोई शिवसैनिक राज ठाकरे के खिलाफ जाएगा तो उनको ऐसा ही करारा जवाब दिया जाएगा. और उन्हें घर में घुसकर पीटा जाएगा.
एफआईआर दर्ज
उधर, पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की है. इनमें कुल 44 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में मनसे के ठाणे जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव मुख्य आरोपी हैं. आरोप है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर से हमला करने के लिए मनसे कार्यकर्ताओं को उकसाया था. पुलिस ने मनसे के कार्यकर्ता प्रीतेश मोरे, आकाश पवार, अरुण जेटलू, मनोज चव्हाण को आरोपी बनाया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों में 32 महिला और 12 पुरुष मनसे कार्यकर्ता शामिल हैं.
दरअसल, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के काफिले पर मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने गोबर से हमला किया था. उन्होंने चूड़ियां फेंकी और टमाटर भी फेंके थे. इस घटना को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए. पार्टी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी फिलहाल उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है.
Tags: Maharashtra Politics, Raj thackeray, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 19:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed