उदयपुर हत्याकांड का मकसद देश में दहशत का माहौल पैदा करना था : NIA की एफआईआर में खुलासा

उदयपुर हत्याकांड का मकसद देश में दहशत का माहौल पैदा करना था : NIA की एफआईआर में खुलासा
नई दिल्ली. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अपनी प्राथमिकी में माना है कि उदयपुर की घटना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा है. एनआईए ने 29 जून को एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर कॉपी के साथ गृह मंत्रालय का एक आदेश भी है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि जांच एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में दहशत का माहौल पैदा करने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया गया था और इसीलिए इस जघन्य मामले की संवेदनशील जांच जरूरी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: NIAFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 22:46 IST