हो जाएं सावधान! महंगी शराब की बोतलों में परोसी जा रही सस्ती शराब बिहार झारखंड अरुणाचल और पंजाब तक फैला नेटवर्क

Jharkhand News: महंगी शराब को बोतलों में भरी जा रही है सस्ती और मिलावटी शराब! ये खुलासा रांची उत्पाद विभाग और पुलिस की जांच में हुआ है. सबसे खास बात यह सामने आई है कि इस अवैध काम में शराब माफियाओं की मदद शहर भर के कबाड़ीवाले कर रहे हैं. दरअसल, अवैध शराब के इस खेल में ये वैसे प्यादे हैं जो इस खेल में जाने अनजाने ही सही, लेकिन अहम किरदार बने हुए हैं. ऐसे में वैसे कबाड़ी वालों की लिस्ट उत्पाद विभाग तैयार करने में जुटा है जो शराब माफियाओं को शराब की खाली बोतल मुहैया कराते हैं.

हो जाएं सावधान! महंगी शराब की बोतलों में परोसी जा रही सस्ती शराब बिहार झारखंड अरुणाचल और पंजाब तक फैला नेटवर्क
रांची. झारखंड बिहार के शराब तस्करों का लिंक नॉर्थ ईस्ट से जुड़ा है. इससे न सिर्फ सरकार के राजस्व की चूना लगाया जा रहा है, बल्कि लोगों को भी ठगा जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के नाम पर शराब के तस्कर चांदी काट रहे हैं. कागजों में पंजाब की डिस्टिलरी द्वारा शराब को केवल अरुणाचल में बेचने के लिए तैयार किया जाता है, क्योंकि अरुणाचल में शराब टैक्स फ्री होती है. लेकिन, यह शराब झारखंड होते हुए ड्राइ स्टेट बिहार में बेची जा रही है. इससे हर साल सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान तो हो रहा है. साथ ही लोगों के लिए भी ये शराब नुकसानदायक है क्योंकि इसमें मिलावट भी की जाती है. इस कड़ी मे कबाड़ी दुकानदार भी इस गिरोह का हिस्सा चाहे अनचाहे बन जाते हैं. दरअसल, महंगे ब्रांड की बोतलें इन शराब तस्करों को यहीं से मिलती हैं. इस मामले में एक कबाड़ी दुकानदरों से जब न्यूज 18 ने बात की तो उन्होंने भी माना कि ऐसा होता है. हालांकि, पूरे मामले पर सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी का कहना है कि जो भी कंसाइनमेन्ट आता है उसे बॉर्डर पर करा दिया जाता है. लेकिन, कुछ लोग जो रीफिलिंग का काम करते हैं. उन पर समय से पर सूचना कर आधार पर कार्रवाई की जाती है. इस बीच न्यूज 18 को मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में शराब तस्करों के बड़े नामों में गणेश गोराई, बालकरण, अजय साहू, संजय साहू और संजय यादव जैसे लोग शामिल हैं. इसके लिए दर्जनों गैंग काम रहे हैं. सभी का नेटवर्क चंडीगढ़ से निकलकर अरुणाचल जाने वाली शराब की तस्करी के लिए काम करता है. आपके शहर से (रांची) झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग Jharkhand Foundation Day: स्थापना दिवस पर रखी जाएगी संस्कृत स्कूल की आधारशिला, मिलेगी 64 स्कूल की सौगात Jharkhand: कोयला खनन के विवाद को लेकर धनबाद में दो युवकों को मारी थी गोलियां 3 नाबालिग लड़कियों को अगवा कर ले जा रहा था बेचने, पुलिस ने फेल की मानव तस्कर की योजना झारखंड में कल स्थापना दिवस समारोह लेकिन विपक्षी BJP सांसदों, MLA को अब तक न्योता नहीं Hazaribag: आज छठ तालाब घाट पर गंगा आरती की तर्ज पर होगी महाआरती, बनारस से बुलाए गए हैं आचार्य सीएम हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार के 5 मंत्रियों के खिलाफ दिया जांच का आदेश, जानें मामला कमलदेव गिरि हत्याकांडः एसआईटी का हुआ गठन, तनाव के चलते CRPF की  तैनाती President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा रद्द, बैद्यनाथ मंदिर में ये प्रेसिडेंट कर चुके हैं पूजा-अर्चना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे का ये है नया टाइम टेबल, खूंटी छोड़ सारे कार्यक्रम रद्द छह महीने के बच्चे का सिर से बाहर था दिमाग, एक्टर सोनू सूद ने मदद के लिये बढ़ाये हाथ JSSC Exam 2022 : लैबरोटरी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से, JSSC ने घोषित की डेट झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग सस्ती दर वाली शराब चंडीगढ़ से मंगवाकर रांची में रिपैकेजिंग करवाकर बिहार और रांची के लोकल बाजारों में बेचा जाता है. इन रीपैकेजिंग दुकानों को ढाबे और लाइन होटलों मे भी खपाया जाता है. लाइसेंसी दुकानों में भी इनकी घुसपैठ मिली है और इस कारण कुछ दुकानों को सील भी किया गया था. हालांकि, सबसे ज्यादा इन शराब को बिहार भेजकर ज्यादा मुनाफा कमाया जाता है. जानकारी के मुताबिक, लग्जरी गाड़ियों में तहखाने बना कर शराब की तस्करी की जाती है. शराब तस्कर अरुणाचल जाने वाली शराब की खेप को झारखंड में उतार कर उसकी रीपैकेजिंग कर झारखंड में इसे अलग-अलग ब्रांड की बोतलों में भरकर बिहार में तस्करी के जरिये भेज देते हैं. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि इस नेक्सस को खत्म करने का प्रयास लगातार किया जाता है. बहरहाल, लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर कोई न कोई तरकीब लगाकर पुलिस और उत्पाद विभाग को चुनौती देते नजर आते हैं और लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ करते हैं. ऐसे में इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम और रणनीति की जरूरत है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar Jharkhand News, Illegal Liquor Trader, Jharkhand news, Liquor business, Liquor shop, Price of Liquor, Ranchi news, Wine, Wine shopFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 10:17 IST