क्या 10वीं के बाद इंजीनियरिंग कर सकते हैं जानिए फीस और सैलरी जैसी डिटेल्स

Engineering Courses List: हर साल करीब 15 लाख भारतीय स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेते हैं. देश में इंजीनियरिंग कोर्स की काफी डिमांड है. क्या आप जानते हैं कि 10वीं के बाद भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं? जानिए इंजीनियरिंग कोर्स कितनी तरह के हैं और उनमें एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है.

क्या 10वीं के बाद इंजीनियरिंग कर सकते हैं जानिए फीस और सैलरी जैसी डिटेल्स
नई दिल्ली (Engineering Courses List). भारतीय स्टूडेंट्स में इंजीनियरिंग को लेकर काफी चार्म है. देशभर में 8 हजार से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. इनमें एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है. कुछ इंजीनियरिंग कॉलेजों में 12वीं के स्कोर या इंस्टीट्यूट एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी दाखिला मिल सकता है. कई बच्चे 8वीं, 9वीं से ही जेईई परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं. ज्यादातर लोग इंजीनियरिंग कोर्स का मतलब सिर्फ बीटेक समझते हैं. बीटेक की डिग्री 4 साल का इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद मिलती है. बीटेक में एडमिशन हासिल करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं, कई ऐसे इंजीनियरिंग कोर्स भी हैं, जिनमें 10वीं के बाद एडमिशन मिल सकता है (Engineering Courses after 10th). अगर आप किसी कारणवश 10वीं के बाद ही इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. जानिए इंजीनियरिंग कोर्स कितनी तरह के होते हैं और इनमें एडमिशन के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए. Engineering Courses List: इंजीनियरिंग कोर्स कितनी तरह के होते हैं? इंजीनियरिंग कोर्स को कई लेवल में बांटा गया है. सभी के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है. इन सभी को पूरा करने की ड्यूरेशन भी अलग-अलग है. आप इस लेख में इनके बारे में विस्तार से  जानकारी हासिल कर सकते हैं- इंजीनियरिंग कोर्स लिस्ट (Engineering Courses)- बीटेक, बीई, एमटेक, पीएचडी, इंटीग्रेटेड बीटेक-एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स लेवल (Engineering Courses Level)- ग्रेजुएशन/ पोस्टग्रेजुएशन/ डॉक्टरेट/ डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स शैक्षिक योग्यता (Engineering Courses Eligibility Criteria) डिप्लोमा: 10वीं पास यूजी: 12वीं पास के साथ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का सर्टिफिकेट पीजी: बीटेक+गेट स्कोर डॉक्टरेट: एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स कितने सालों का होता है? (Engineering Courses Duration) डिप्लोमा: 3 साल यूजी यानी बीटेक: 4 साल पीजी यानी एमटेक: 2 साल पीएचडी: 3-6 साल यह भी पढ़ें- दिल्ली में हैं 8 फर्जी यूनिवर्सिटी, एडमिशन से पहले चेक करें पूरी लिस्ट Engineer Salary: इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है? इंजीनियरिंग कोर्स के लिए विभिन्न कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस 27 हजार रुपये से 9 लाख रुपये के बीच होती है (Engineering Course Fees). वहीं, प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस 20-25 लाख रुपये तक भी हो सकती है. इंजीनियर की सैलरी लाखों में होती है. अच्छे कॉलेज से बीटेक करने पर गूगल (Google Jobs), एमेजॉन, टीसीएस जैसी ग्लोबल कंपनियों में नौकरी मिल सकती है. ऐसे में आपको करोड़ों का सैलरी पैकेज भी ऑफर किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- इस साल नीट पीजी परीक्षा कैसे होगी? पेपर लीक से बचने के लिए होंगे खास इंतजाम Tags: Career Tips, Mechanical engineer, University educationFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 14:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed