CM नीतीश से मिलने पहुंचे चिराग विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बातचीत

Bihar News: लोकसभा चुनाव में जीत और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया. मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान विधानसभा चुनाव की पार्टी LJPR चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. ऐसे में इस खास मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव को लेकर भी नीतीश कुमार से चर्चा की.

CM नीतीश से मिलने पहुंचे चिराग विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बातचीत
पटना. लोकसभा चुनाव में जीत और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया. मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान विधानसभा चुनाव की पार्टी LJPR चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. ऐसे में इस खास मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव को लेकर भी नीतीश कुमार से चर्चा की. दरअसल चिराग पासवान की पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर वह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वहां पार्टी की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान सीएम से कहा कि पूर्व से सेवानिवृत एवं सेवानिवृत होने वाले दफादारों/चौकीदारों के आश्रितों के बहाली तथा स्वेच्छिक सेवानिवृत के शेष आश्रितों को नियुक्ति पत्र अभी तक निर्गत नहीं किया गया है जबकि एक-दो जिलों में नई बहाली की प्रकिया को शुरू कर दिया गया है जो चिंताजनक विषय है. इस विषय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने अवगत कराया. साथ ही उन्होंने CM से मांग की है कि इस प्रक्रिया को पूर्व की तरह ही पुनः बहाल किया जाए. साथ ही इन दिनों बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाएं सामने आ रही है इसको लेकर भी चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन विषयों को लेकर संबंधित विभागीय कार्रवाई की जाएगी. Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Nitish kumar, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 14:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed