अहमदाबाद की सड़कों पर मौत का तांडव पहले धारदार हथियारों से मारकर किया अधमरा फिर कार चढ़ाकर कुचला

Ahmedabad Crime: अहमदाबाद के पालडी इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. यहां 4 से 5 हमलावरों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले युवक पर धारदार और घातक हथियारों से ताबड़तोड़ हमला किया और जब वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया, तो उस पर कार चढ़ाकर उसे कुचल दिया. यह खौफनाक घटना पालडी पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. घटना का पूरा मामला पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके फुटेज अब सामने आ चुके हैं और पुलिस इन वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है.

अहमदाबाद की सड़कों पर मौत का तांडव पहले धारदार हथियारों से मारकर किया अधमरा फिर कार चढ़ाकर कुचला