Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने एमपी पहुंचीं प्रियंका राहुल बोले-बुरहानपुर से प्रेम का संदेश कश्मीर ले जाएंगे

Bharat Jodo Yatra in Burhanpur : भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनता के ज़बरदस्त समर्थन से राहुल गांधी भी खासे उत्साहित हैं. उन्होंने सबको दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा हमने सोचा नहीं था कि इतनी शक्ति, सपोर्ट इस यात्रा को मिलेगा. यात्रा में हम 8 घन्टे चलते हैं. ज्यादा समय चुप रहता हूं और साथ चलने वालों की बात सुनता हूं.8 घन्टे जनता की बात सुनता हूं और 15 मिनिट बोलता हूं. नफरत और डर के खिलाफ हमने यह यात्रा शुरू की. जिसके दिन में डर होता है वह हिंसा फैलाता है.भाजपा की सरकार जान बूझकर डर फैलाती है.

Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने एमपी पहुंचीं प्रियंका राहुल बोले-बुरहानपुर से प्रेम का संदेश कश्मीर ले जाएंगे
बुरहानपुर/खरगोन. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मध्य प्रदेश पहुंच चुकी हैं. उनके साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी हैं. वो विमान से इंदौर आयीं और फिर सड़क मार्ग से उनका काफिला बुरहानपुर के लिए रवाना हो गया. रास्ते में प्रियंका का जगह जगह कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं और जनता ने स्वागत किया. उधर बुरहानपुर में एक ब्रेक के बाद राहुल गांधी की यात्रा शुरू हुई. बुरहानपुर के झिरी जा रही प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से बलवाडा से निकले. पूर्व मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ की अगुवाई में यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद प्रियंका का काफिला बड़वाह नगर से भी गुजरा. प्रियंका के स्वागत में नगर के जय स्तम्भ चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा की. प्रियंका ने गाड़ी से उतरीं और हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओ का अभिवादन किया. ट्रांसपोर्ट नगर में आमसभा सुबह मध्य प्रदेश में एंट्री के बाद राहुल की भारत जोड़ो यात्रा ने एक ब्रेक लिया और दोपहर में फिर शुरू हुई. बुरहानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में उन्होंने सभा की. राहुल ने मीडिया पर निशाना साधा, कहा-मीडिया हमारी और जनता की बात नहीं उठाती. पीछे से रिमोट कंट्रोल जो है. देश की सारी संस्थाओं को बीजेपी और आर एस एस ने बांध कर रखा है. इसलिए हमने तय किया कि भारत जोड़ो यात्रा निकालो किसान और गरीब की बात सुनो." isDesktop="true" id="4945521" > आपके शहर से (भोपाल) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Bhopal News: E-Tender Scam के सभी आरोपी बरी, Bhopal Court ने आरोपियों को किया दोषमुक्त | Latest News Bhopal News: E-Tender Scam भोपाल कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 6 आरोपियों को किया दोषमुक्त | Latest News Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी की नजर, पल पल की करेगी रिपोर्ट Sehore News:CM Shivraj ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. सुदर्शन महाजन के निधन पर व्यक्त किया दुख,कही ये बात Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा की MP में एंट्री, बुरहानपुर में राहुल गांधी का ऐसे हुआ स्‍वागत Bhopal News: चुनाव से पहले MP में बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों का हल्लाबोल | Latest News | up24x7news.com MP Police Constable Bharti 2022: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी, यहां देखें महत्वपूर्ण सूचना Bharat Jodo Yatra News: St. Xavier's School से दोबारा शुरू हुई है Rahul Gandhi की Yatra | Burhanpur Bilapsur News: महुआ शराब पकड़ने गई टीम पर महिलाओं ने किया हमला | Latest News | up24x7news.comMP Chhattisgarh Indian Railways: 200 करोड़ से सतना रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्‍प, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद इतने प्यार की उम्मीद ही नहीं थी राहुल गांधी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा में देशवासियों की इतनी शक्ति इतना प्यार मिला जो हमने सोचा नहीं था. उन्होंने अग्निवीर योजना पर कहा युवाओं को सेना में 4 साल काम देंगे और बेरोजगार छोड़ देंगे.राहुल गांधी ने बुरहानपुर वालों से सवाल पूछा बुरहानपुर देश में नफरत फैलाने के लिए या मोहब्बत फैलाने के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने महिलाओं से पूछा यूपीए सरकार के समय गैस सिलेंडर की कीमत ₹400 थी जो आज एनडीए सरकार के समय बढ़कर कीमत 11 सो रुपए हो गई है. उन्होंने कहा आप सरकार से सवाल पूछें कि अंतर की राशि जा कहां रही है. एमपी को A ग्रेड राहुल बोले मैं अब तक इस यात्रा में 2 हजार किमी यात्रा चल चुका हूं. अब तक लाखों की संख्या में लोग जुटे. केरल में बहुत बड़े पैमाने पर लोग जुड़े. लेकिन जन समर्थन के मामले में महाराष्ट्र केरल से आगे निकल गया. महाराष्ट्र में हम 15 दिन चले. यात्रा को वहां सभी वर्गों का समर्थन मिला. मैंने सोचा महाराष्ट्र को कोई नहीं हरा सकता.लेकिन मध्यप्रदेश ने पहले ही दिन महाराष्ट्र को हरा दिया. एमपी में यात्रा को ऑर्गनाइज करने वाली टीम को राहुल गांधी ने A ग्रेड दिया. दिल से धन्यवाद भारत जोड़ो यात्रा की इस सफलता के लिए राहुल गांधी ने जनता को दिल से धन्यवाद दिया. राहुल बोले हिंदुस्तान में नफरत, डर, हिंसा का माहौल बीजेपी ने बना दिया है. मजदूर, गरीबों, किसानों की आवाज हमने लोकसभा, राज्यसभा में उठाने की कोशिश की.प्रधानमंत्री ने नोटबन्दी लागू की. छोटे व्यापारियों के लाखों व्यापार बंद हो गए.गलत जीएसटी लागू करके जो व्यापार बचा उसे भी उड़ा दिया.जब भी सदन में हम यह बात उठाते थे तो माइक ऑफ हो जाता था. राहुल गांधी ने मंच से माइक ऑफ करके बताया.मीडिया को लेकर बोले मीडिया में हमारे मित्र तो हैं लेकिन हमारी, विपक्ष की बात नहीं उठाते. एमपी में हम चुनाव जीते लेकिन भाजपा ने भृष्ट विधायकों को खरीदकर सरकार गिरा दी. सारे रास्ते बंद हो गए तो हमने सड़क पर उतरने का मार्ग चुना यात्रा शुरू की. सुनता ज्यादा हूं, बोलता कम हूं राहुल बोले हमने सोचा नहीं था कि इतनी शक्ति, सपोर्ट इस यात्रा को मिलेगा. यात्रा में हम 8 घन्टे चलते हैं. ज्यादा समय चुप रहता हूं और साथ चलने वालों की बात सुनता हूं.8 घन्टे जनता की बात सुनता हूं और 15 मिनिट बोलता हूं. नफरत और डर के खिलाफ हमने यह यात्रा शुरू की. जिसके दिन में डर होता है वह हिंसा फैलाता है.भाजपा की सरकार जान बूझकर डर फैलाती है. डर का माहौल खत्म करने भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी ने कहा भाजपा की सरकार किसानों की मदद नहीं करती. किसान भाजपा के शासन में डरते हैं. किसानों की फसलों के बिकने का समय आता है तो पॉलिसी बदलकर दाम गिरा देते हैं. युवा रोजगार चाहता है. पब्लिक सेक्टर से रोजगार मिलता है. भेल, रेलवे, सेना में रोजगार मिलता है लेकिन एमपी में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.स्मॉल, मीडियम बिजनेस को मारने के हथियार हैं नोटबन्दी, जीएसटी. रीढ़ की हड्डी तोड़ दी सरकार ने छोटे व्यपार की. राहुल गांधी ने हाथ में लिया तिरंगा…बोले इसकी रक्षा हमारी सेनाएं करती हैं.हजारों युवाओं ने मुझे कहा कि हमारे झंडे की रक्षा करने के लिए ट्रेनिंग की है. पहले इसकी रक्षा सेवा करने वाले युवाओं को नौकरी मिलती थी. लेकिन अब पीएम ने सेना की नौकरी 4 साल देने की बात की है. उसके बाद युवाओं को लात मारकर निकाल देंगे.यह सब सरकार डर पैदा करने के लिए कर रही है.भाई को भाई से लड़ाना चाहती भाजपा. भारत जोड़ो यात्रा का यही काम है कि डर का माहौल खत्म हो. बुरहानपुर से मोहब्बत का पैगाम श्रीनगर तक ले जाएंगे बुरहानपुर नफरत नहीं मोहब्बत का सेंटर है. यह हम आपको नहीं आप हमें कह रहे हैं. बुरहानपुर से मोहब्बत का मैसेज श्रीनगर तक लेकर जाएंगे. एमपी में यात्रा का पहला दिन पूरा राहुल गांधी की ट्रांसपोर्ट नगर में आमसभा खत्म होने के साथ ही मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का पहला दिन पूरा हो गया. ठाकुर नवल सिंह मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में राहुल और यात्री रात में पड़ाव करेंगे. कल सुबह 24 नवंबर को खंडवा जिले के बोरगांव में भारत जोड़ो यात्रा शुरू होंगी. सचिन पायलट से बातचीत राहुल की यात्रा में शामिल होने कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी पहुंचे. न्यूज़ 18 से बातचीत में उन्होंने कहा- राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक है. भाजपा इससे घबरा गयी है. राहुल जनता के मुद्दे पर बात कर रहे हैं. लगातार हर प्रदेश में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने का दावा किया. सीएम बनने के सवाल पर बोले यह पार्टी तय करेगी. मैं यात्रा में राहुल के साथ चलूंगा. जनता परेशान है. बदलाव चाहती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Madhya Pradesh Congress, Madhya pradesh latest news, Priyanka gandhi, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 20:06 IST