गुड न्यूज का बढ़ा इंतजार ISRO का SpaDeX डॉकिंग फिर टलाजानिए क्या रही असल वजह
गुड न्यूज का बढ़ा इंतजार ISRO का SpaDeX डॉकिंग फिर टलाजानिए क्या रही असल वजह
ISRO SpaDeX News: इंडियन स्पेस एजेंसी इसरो ने दो उपग्रहों को जोड़ने से संबंधित अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग (स्पेडेक्स) को स्थगित कर दिया. एक अहम प्रक्रिया के दौरान कुछ खामी के कारण यह फैसला किया गया.
ISRO SpaDeX News: नए साल में इंडियन स्पेस एजेंसी इसरो के कमाल का इंतजार बढ़ गया है. देशवासियों को इसरो की ओर से नए साल में नए गुड न्यूज का इंतजार है. इस बीच इसरो का एक बार फिर से SpaDeX डॉकिंग मिशन टल गया है. इसरो यानी इंडिनय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने दो सैटेलाइट ( उपग्रहों) को जोड़ने से संबंधित अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग (स्पेडेक्स) को बुधवार को फिर स्थगित कर दिया. बताया जा रहा है कि अहम प्रक्रिया के दौरान कुछ खामी की वजह से यह फैसला किया गया.
दरअसल, स्पेडेक्स नामक यह प्रयोग नौ जनवरी को होने वाला था. मगर यह प्रयोग इस बार भी नहीं हो पाया. इसरो ने‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी. इसरो के मुताबिक, सैटैलाइट्स के बीच 225 मीटर की दूरी तक पहुंचने के लिए एक प्रक्रिया के दौरान कुछ खामी देखी गई. इसरो ने कहा कि नॉन-विजिबिलिटी पीरियड के बाद उम्मीद से ज़्यादा बहाव पाया गया. इसलिए निर्धारित डॉकिंग प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. फिलहाल, उपग्रह सुरक्षित हैं.
यह दूसरी बार है जब इसरो ने स्पेडेक्स प्रयोग को टालने का निर्णय किया है. इससे पहले यह प्रयोग सात जनवरी के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन अब नौ जनवरी के प्रयोग को भी स्थगित कर दिया गया है. अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि स्पेडेक्स एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे दो छोटे उपग्रहों का उपयोग करके अंतरिक्ष यान के मिलान, डॉकिंग और अनडॉकिंग के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी को विकसित करने और प्रदर्शित करने को लेकर तैयार किया गया है.
इसरो ने कहा, ‘स्पेडेक्स प्रयोग अंतरिक्ष डॉकिंग में भारत की क्षमताओं को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा. अंतरिक्ष डॉकिंग उपग्रह सर्विसिंग, अंतरिक्ष स्टेशन संचालन और अंतरग्रहीय मिशन सहित भविष्य के अंतरिक्ष मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी है.’
Tags: India news, ISRO satellite launchFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 06:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed