LNMU News: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड BEd में नामांकन का आखिरी मौका इतनी सीटों पर होगा एडमिशन

Lalit Narayan Mithila University: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड 2022 में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को आखिरी मौका दिया है. इसके लिए कुलपति प्रो.सुरेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है.

LNMU News: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड BEd में नामांकन का आखिरी मौका इतनी सीटों पर होगा एडमिशन
रिपोर्ट : अभिनव कुमार दरभंगा. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड 2022 में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने फिर छात्र-छात्राओं से मौका दिया है. कुलपति प्रो.सुरेंद्र प्रताप सिंह ने इसके लिए चिट्ठी भी जारी की है. जारी चिट्ठी में ऑनस्पॉट नामांकन के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसमें छात्र अब 20 अक्टूबर तक नामांकन करवा सकते हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहली सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बची सीटों पर 10 अक्टूबर से ऑन-द-स्पॉट के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसमें 14 अक्टूबर से छात्रों ने एडमिशन कराया. अब तक सीईटी-आईएनटी-बीएड 2022 की कुल 400 सीटों में से 380 सीटों पर अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है. बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों और अभ्यर्थियों की मांग पर चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की बची हुई रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया को स्वीकृति दी है. इसके लिए पहले आओ, पहले पाओ वाला नियम अपनाया जा रहा है. नोडल पदाधिकारी ने कही ये बात नोडल पदाधिकारी प्रो.अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण की ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने पर 245 अभ्यर्थियों ने नामांकन ले लिया था. महाविद्यालयों में 155 रिक्त बची सीटों पर नामांकन के लिए ऑन-द-स्पॉट के तहत नामांकन शुरू हुआ था. ऑन-द-स्पॉट के तहत अब तक 130 अभ्यर्थियों ने एडमिशन लिया है. अब तक कुल 400 सीटों में से 380 सीटों पर एडमिशन हो चुका है. महाविद्यालयों में बचे हुए रिक्तिवार सीटों की संख्या की सूची आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetintbed-lnmu.in पर अपलोड है. अब तक इतने विद्यार्थियों ने लिया नामांकन 380 अभ्यर्थियों ने महाविद्यालयों में जाकर अपना नामांकन करवा लिया है. इसमें शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज में 98, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 93, बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 100 और बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 89 अभ्यर्थियों ने नामांकन ले लिया है. बता दें कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के चार महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इन चार महाविद्यालयों में (प्रत्येक में 100 सीट) कुल 400 सीटों पर नामांकन लिया जाना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Darbhanga newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 14:10 IST