राजस्थान पुलिस पर फिर हमला अलवर में रेप के आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पीटा

Alwar News: अलवर के बहरोड़ क्षेत्र में एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ हो गई. यहां पर एक गांव की नाबालिग से दुष्कर्म करके आरोपी फरार हो गया. पीड़िता के परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दी तो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन तो मिली, लेकिन परिजनों परिजनों ने वहां पहुंची पुलिसकर्मी को मारपीट कर घायल कर दिया.

राजस्थान पुलिस पर फिर हमला अलवर में रेप के आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पीटा
हाइलाइट्सबहरोड़ में बदमाशों के हौसले बुलंद, एक साल में तीन बार किया पुलिस पर हमलारेप के आरोपी के परिजनों की मारपीट से बहरोड़ पुलिस थाने का कांस्टेबल घायल अलवर. अलवर जिले (Alwar District) के बहरोड़ क्षेत्र में पोक्सो एक्ट के मामले में फरार आरोपी की लोकेशन मिलने पर उसे पकड़ने गई पुलिस (Bahrod police) पर आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया. आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाए परिजन पुलिस से ही उलझ गए. इसमें एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) घायल हो गया. नीमराणा पुलिस थाने में घायल सिपाही मनोज ने आरोपी के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पूरा मामला बहरोड़ के एक गांव का है. पुलिस के मुताबिक बहरोड़ पुलिस थाने के सिपाही मनोज कुमार को दुष्कर्म के आरोपी की लोकेशन गांव में होने की मिली थी. मनोज के मुताबिक वह गांव के बाहर उसकी लोकेशन के पास जा ही रहा था कि उसी दौरान गांव के चार-पांच लोग आए और मुझसे पूछने लगे कि आप हमारे गांव के पीछे क्यों पड़े हो. आए दिन हमारे गांव के लोगों को पकड़ कर ले जाते हो. कांस्टेबल पर हमला बोला, कपड़े फाड़े इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अपने अन्य परिजनों को भी बुला लिया, जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल थे. उन लोगों ने आते ही मनोज के ऊपर हमला कर दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए. मनोज ने पूरे मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया. इसके बाद नीमराणा पुलिस थाने में मनोज ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पिता बना हैवान: 3 साल से कर रहा था नाबालिग बेटी से बार-बार रेप, तंग आकर पीड़िता ने अब तोड़ी चुप्पी बहरोड़ पुलिस पर तीन बार हुए हमले गौरतलब है कि पिछले एक साल में तीन बार बहरोड़ पुलिस पर हमले हुए हैं. बहरोड के डिश गांव में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर भी हमला कर दिया था. साथ ही तीन महीने पहले बर्डोद में भी पुलिस पर हमला हुआ था. लेकिन बदमाशों में जरा भी पुलिस का खौफ नहीं है, जिसके चलते हो आए दिन पुलिस पर हमला करते रहते हैं. इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Alwar News, Attack on police, Rajasthan news in hindi, Rajasthan police, Rape AccusedFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 14:21 IST