भारतीय मूल की वास्तुकार नैरिता बनीं हिस्टॉरिक इंग्लैंड की आयुक्त दिल्ली से की है पढ़ाई

Historic England: नैरिता चक्रवर्ती पहले से ही हिस्टॉरिक इंग्लैंड की सलाहकार समिति की सदस्य हैं और एक जुलाई से जून 2026 तक चार साल की अवधि के लिए संस्था की आयुक्त के रूप में अपनी नयी भूमिका की शुरुआत करेंगी

भारतीय मूल की वास्तुकार नैरिता बनीं हिस्टॉरिक इंग्लैंड की आयुक्त दिल्ली से की है पढ़ाई
लंदन. भारतीय मूल की वास्तुकार एवं डिजाइन अधिवक्ता नैरिता चक्रवर्ती को हिस्टॉरिक इंग्लैंड के प्रतिष्ठित आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है. हिस्टॉरिक इंग्लैंड देश के पर्यावरण और विरासत की देखरेख करने वाली सार्वजनिक संस्था है. दिल्ली में पली-बढ़ीं और ब्रिटेन जाने से पहले स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर से पढ़ाई करने वाली चक्रवर्ती के पास विरासत, वास्तुशिल्प और डिजाइन के क्षेत्र में 16 साल से अधिक का तजुर्बा है. वो पहले से ही हिस्टॉरिक इंग्लैंड की सलाहकार समिति की सदस्य हैं और एक जुलाई से जून 2026 तक चार साल की अवधि के लिए संस्था की आयुक्त के रूप में अपनी नयी भूमिका की शुरुआत करेंगी. चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैं वास्तव में अपने सहयोगियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे प्रेरित किया है और मेरा मार्गदर्शन किया है.’ क्या बोंली नैरिता आयुक्त पद पर नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम अत्यधिक चुनौतियों के साथ-साथ अवसरों से भरपूर समय में जी रहे हैं और मैं एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में विरासत की भूमिका को प्रोत्साहित करने की उम्मीद कर रही हूं, जो हमारी सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देता है और कार्बन तटस्थ समाज में योगदान भी देता है.’ नैरिता का परिवार चक्रवर्ती के पिता वैज्ञानिक है. जबकि मां लेखिका हैं. उनके छोटे भाई दिल्ली में रहते हैं. कोलकाता से भी उनका गहरा रिश्ता है. उन्होंने कहा, ‘यात्रा हमेशा मेरे बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था जिसने मुझे छोटी उम्र से ही भारत की विरासत को देखने और अनुभव करने में सक्षम बनाया, आखिरकार मुझे इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया.’ नैरिता के पास लंबा अनुभव चक्रवर्ती के पास बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण, आवासीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का संचालन करते हुए ऐतिहासिक इमारतों का निरंतर उपयोग सुनिश्चित करने का लंबा अनुभव है.उन्होंने बड़ी और जटिल इमारतों के अनुकूलन और रूपांतरण के साथ-साथ टाउन सेंटर, सार्वजनिक क्षेत्र और संरक्षण क्षेत्र योजनाओं पर महत्वपूर्ण काम किया है. लंदन में उनकी कुछ प्रतिष्ठित परियोजनाओं में एलेक्जेंड्रा पैलेस, टोटेनहम हाई रोड, होलबोर्न टाउन हॉल के साथ-साथ मिडिल्सब्रा के ऐतिहासिक डॉकयार्ड पर काम शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: EnglandFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 10:15 IST