बांग्लादेश के हालात बिगड़े ये आतंकी संगठन एक्टिव भारतीय एजेंसियां हाई अलर्ट!

बांग्लादेश में बिगड़े हालात को देखते हुए भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में आ गई हैं. वैसे तो पड़ोसी देश में सेना ने सत्ता की बागडोर संभाल ली है लेकिन बीते कुछ समय से शांत बैठे आतंकी संगठनों के सक्रिय होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

बांग्लादेश के हालात बिगड़े ये आतंकी संगठन एक्टिव भारतीय एजेंसियां हाई अलर्ट!
पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात बिगड़ने के साथ भारत की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शेख हसीना के इस्तीफा देने और सत्ता की बागडोर सेना के संभालने के साथ ही देश में पाकिस्तान समर्थित ताकतें सक्रिय हो गई हैं. ऐसे में बांग्लादेश के लिए अंसार उल बांग्ला, उमात उल बांग्लादेश, जमात ए इस्लामी, बांग्लादेश के लिए बड़ा सरदर्द साबित होंगे. लंबे वक्त से ये संगठन बांग्लादेश में माहौल खराब करने में लगे हुए थे और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. मौजूदा सरकार के खिलाफ भी लगातार ये संगठन विरोध में कई गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. शेख हसीना की सरकार लगातार इन पर नकेल कसने की कोशिश करती रही है. लेकिन, बदले हालात में इनके सक्रिय होने की आशंका काफी बढ़ गई है. इन संगठनों को परोक्ष तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त रहता है. बॉर्डर पर अलर्ट बांग्लादेश के मौजूदा बिगड़ते हालत के बाद भारत की तमाम एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर एनआईए भी नजर बनाए हुए है. खासकर पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर एनआईए नजर जमाए हुए है. सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के भी भारत में शरण लेने की पूरी संभावना है. लिहाजा सुरक्षा एजेंसियां भी इस बाबत अलर्ट हो गई हैं. भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय संधि और डिप्लोमेटिक पासपोर्ट संबंधित नियमों के बारे में अवगत कराया गया है. Tags: Bangladesh news, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 16:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed