आइजोल तक ट्रेन…और अब म्यांमार की ओर सात दशक बाद गूंजेगी ट्रेन की सीटी

अब मिजोरम देश के बाकी हिस्सों से रेल नेटवर्क के जरिए सीधे जुड़ गया है और सरकार की अगली रणनीति म्यांमार बॉर्डर तक रेल ले जाने की है. यह कनेक्टिविटी न सिर्फ विकास की गति बढ़ाएगी, बल्कि भारत की पूर्वी सीमाओं पर सुरक्षा और व्यापार के लिए भी गेमचेंजर साबित होगी.

आइजोल तक ट्रेन…और अब म्यांमार की ओर सात दशक बाद गूंजेगी ट्रेन की सीटी