भारत में जमीन खरीदना मतलब ट्रॉमा से गुजरना SC को क्यों करनी पड़ी ऐसी टिप्पणी
Supreme Court On Property Sale: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत में प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री ‘ट्रॉमेटिक’ अनुभव बन चुकी है और देश की 66% सिविल लिटिगेशन प्रॉपर्टी विवादों से जुड़ी है. कोर्ट ने सरकार को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी अपनाने की सलाह दी ताकि रजिस्ट्रेशन पारदर्शी हो सके.