कौन हैं ननिता शर्मा आवारा कुत्तों पर SC के फैसले पर रो पड़ीं
Who is Nanita Sharma: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि स्कूलों और अस्पतालों जैसे संस्थागत क्षेत्रों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर में रखा जाए. याचिकाकर्ता अधिवक्ता ननिता शर्मा ने इस फैसले को “दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन जरूरी” बताया. कोर्ट के आदेश के बाद वह भावुक हो गईं. इस खबर में आइए जानते हैं ननिता शर्मा के बारे में सबकुछ.