टमाटर के दामों ने निकाला आम आदमी का दम रेट जान उड़ जाएंगे होश

Tomato ke Daam: उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें शनिवार, 20 जुलाई को 93 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई को टमाटर का अखिल भारतीय औसत मूल्य 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम है.

टमाटर के दामों ने निकाला आम आदमी का दम रेट जान उड़ जाएंगे होश
हाइलाइट्स टमाटर के दाम बीते कुछ सप्‍ताह में लगातार बढ़ रहे हैं. आलू और प्‍याज के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मानसून में सप्‍लाई चेन प्रभावित होने के कारण दाम बढ़ रहे हैं. नई दिल्‍ली. हर साल की तरह इस साल भी मानसून के सीजन में टमाटर की कमी ने लोगों की जेब पर खास असर डाला है. देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से दिल्‍ली की आजादपुर मंडी में टमाटर की सप्‍लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. यही वजह है कि खुदरा बाजार में शनिवार केा टमाटर 100 रुपये प्रति किलो की भारी भरकम रकम पर बिका. राष्ट्रीय राजधानी में मदर डेयरी के खुदरा आउटलेट सफल पर टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध हैं. उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें शनिवार, 20 जुलाई को 93 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई को टमाटर का अखिल भारतीय औसत मूल्य 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम है. पिछले सप्ताह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कीमतों में तेज वृद्धि के लिए अधिक गर्मी और उसके बाद बारिश को जिम्‍मेदार ठहराया था. कहा गया था खराब मौसम के चलते टमाटर की आपूर्ति देश के हर हिस्‍से में प्रभावित हुई है. यह भी पढ़ें:- PM मोदी को न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने मिलाया कॉल, भारत को बताया साझेदार, फोन करने का मकसद भी जान लें आलू-प्‍याज भी रुला रहे… अधिकारी ने पीटीआई को बताया था, “दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें ऊंची हैं. अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक बारिश के कारण आपूर्ति बाधित हुई, जिससे उपभोक्ता क्षेत्रों में कीमतों में उछाल आया.” पश्चिमी दिल्ली में मदर डेयरी स्टोर पर शनिवार को प्याज 46.90 रुपये प्रति किलो और आलू 41.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा गया. इन सब्जियों के भी बढ़े दाम… सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्‍ली में प्याज का भाव 50 रुपये प्रति किलो और आलू का भाव 40 रुपये प्रति किलो है. प्याज का अखिल भारतीय औसत भाव 44.16 रुपये प्रति किलो और आलू का भाव 37.22 रुपये प्रति किलो है. सिर्फ टमाटर, आलू और प्याज ही नहीं, अन्य हरी सब्जियों के दाम भी ऊंचे स्तर पर हैं. शनिवार को मदर डेयरी लौकी ₹ 59 प्रति किलो, करेला ₹ 49 प्रति किलो, बीन्स ₹ 89 प्रति किलो, भिंडी ₹ 49 प्रति किलो, टिंडा ₹ 119 प्रति किलो, हरी शिमला मिर्च ₹ 119 प्रति किलो, बैंगन (छोटा) ₹ 49 प्रति किलो पर बेचा जा रहा है. Tags: Delhi latest news, Delhi news, Hindi newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 22:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed