भगवंत मान ने सुनाई सरकारी स्‍कूल की जो कहानी क्‍या आपको भी लगी होगी अपनी जैसी

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने न्यूज 18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में अपने अंदाज से लोगों को खूब हंसाया. साथ ही सरकारी स्कूल के बच्चे की चर्चा कर जमीन से जुड़े नेताओं की खासियत बताई.

भगवंत मान ने सुनाई सरकारी स्‍कूल की जो कहानी क्‍या आपको भी लगी होगी अपनी जैसी
भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री हैं. संगीत से राजनीति में आने वाले मान की बातें कम लच्छेदार नहीं होतीं. उन्होंने न्यूज़18 के चौपाल में सरकारी स्कूलों की कहानी सुनाई. सुनने वालों में जिन्होंने सरकारी स्कूल देखा है या वहां पढ़ें हैं, उनके मन को मान की बातें गुदगुदा गई. हालांकि मुख्यंमत्री मान बड़े स्कूलों से पढ़ कर राजनीति में आए नेताओं पर तंज कर रहे थे. उन्होंने कहा भी कि वे खुद को व्यंगकार मानते हैं. विसंगतियों पर तंज करते हैं और सीएम के तौर पर उसे ही ठीक भी कर रहे हैं. बात कुछ ऐसे निकली कि मान ने कहा कि सुखवीर बादल, राहुल गांधी कानवेंट के पढ़े हैं. उनके पैर जमीन पर नहीं होते. जो सरकारी स्कूलों से पढ़े होते हैं उनके पर्सनाल्टी डेवलप्ड होता है. इसकी व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को खुद ही बहुत सारे फैसले लेने होते हैं. सबसे पहले उन्हें ये फैसला करना होता है कि आज स्कूल जाना है कि नहीं. क्योंकि सरकारी स्कूलों में अगर बच्चा न जाए तो कोई फोन तो करेगा नहीं. अब बच्चा स्कूल चला ही गया तो वहां उसे ये फैसला लेना होता है कि आधे से ही भाग लेना है या पूरे टाइम रहना है. उसके बाद बच्चे को एक पोलिटकल फैसला भी लेना होता है. अकेले निकलना है या फिर दो चार को साथ लेकर निकलना है. मान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अब बच्चे को ये भी तय करना है कि पूरी छुट्टी के बाद लड़ाई किससे करनी है. ये भी तय करना होता है कि अगर जिससे लड़ना है उसके साथ ज्यादा बंदे हुए तो भागना किस ओर से है. बहुत फैसले लेने होते हैं. इनसे पर्सनालिटी डेवलपमेंट होता है. प्राइवेट वाले तो आए और लाइन लगा कर फिर हॉस्टल में चले गए. दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ये स्थापित कर रहे थे कि जमीन से जुड़े नेता वही हैं जिन्होंने गांवों में रह कर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की. जबकि इस दौर में बहुत सारे नेता ऐसे हैं जिन्होंने ऊंचे स्कूलों में पढ़ाई तो की लेकिन जमीनी मसलों पर उनकी वो पकड़ नहीं है. उन्हें गांवों किसानों की बातें समझ में नहीं आ रही होती. उनके निशाने पर बादल परिवार था. हालांकि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना में कोई गुरेज नहीं किया. दरअसल, मान की आम आदमी पार्टी भले ही कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया अलायंस का हिस्सा है लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियां आमने सामने लड़ती है. Tags: CM Bhagwant Mann, jharkhabar.comindia ChaupalFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 14:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed