दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघर की शान बढ़ाएंगे बेताल और शिखा जानें ये 2 बाघ कैसे लाए गए थे नैनीताल जू

गुजरात भेजे जाने वाले बाघ में एक मादा बाघ भी है, जिसका नाम शिखा है. साल 2019 में फायर सीजन के दौरान एक 6 महीने की मादा शावक को किशनपुर तराई ईस्ट हल्द्वानी से वन कर्मचारियों ने रेस्क्यू किया था. इस बाघ को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में रखा गया. 

दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघर की शान बढ़ाएंगे बेताल और शिखा जानें ये 2 बाघ कैसे लाए गए थे नैनीताल जू
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित चिड़ियाघर (Nainital Zoo Animals) में काफी प्रजातियों के जानवर मौजूद हैं. पर्यटक दूर-दूर से इस चिड़ियाघर के जानवरों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. अब तक यहां बाघों की संख्या पांच थी. हालांकि यहां अब केवल तीन ही बाघों का दीदार करने को मिलेगा. अन्य दो बाघ यहां से गुजरात भेजे गए हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघर यानी जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम (Greens Zoological Rescue and Rehabilitation Kingdom Gujarat) की शान बढ़ाएंगे. नैनीताल के चिड़ियाघर में इन दोनों बाघों को अलग-अलग समय अवधि पर लाया गया था. जू के सबसे उम्रदराज बाघों में शामिल बेताल 16 साल से भी ज्यादा उम्र का है और उसे बेतालघाट से लाया गया था. साल 2017 में यह बाघ एक ट्रैप में फंस गया था. उसे वहां से रेस्क्यू करने के बाद 31 जनवरी को नैनीताल के चिड़ियाघर लाया गया था. वह यहां साढ़े पांच वर्षों तक रहा और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र था. गुजरात भेजे जाने वाले बाघ में एक मादा बाघ भी है, जिसका नाम शिखा है. साल 2019 में फायर सीजन के दौरान एक 6 महीने की मादा शावक को किशनपुर तराई ईस्ट हल्द्वानी से वन कर्मचारियों ने रेस्क्यू किया था. इस बाघ को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में रखा गया. शिखा काफी मिलनसार है. इसे मार्च 2021 को नैनीताल चिड़ियाघर लाया गया था. नैनीताल के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इन बाघों को भेजने के निर्देश सेंट्रल जू अथॉरिटी और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की तरफ से मिले थे. इन्हें गुजरात के जामनगर स्थित जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया है. यह बाघ अब वहां की शोभा बढ़ाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gujarat, Nainital news, TigerFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 15:45 IST