NASA में नौकरी कैसे मिलेगी इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा

NASA Eligibility: एयरोनॉटिक्स की पढ़ाई करने वाले हर स्टूडेंट को नासा के बारे में जरूर पता होता है. स्पेस टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले ज्यादातर युवा नासा में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. नासा में नौकरी मिलना आसान नहीं है. इसका प्रोसेस पूरा होने में काफी वक्त लग सकता है.

NASA में नौकरी कैसे मिलेगी इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा
नई दिल्ली (NASA Eligibility). नासा का फुल फॉर्म नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन है. इसका ऑफिस यूएसए में है. नासा समेत किसी भी स्पेस एजेंसी में काम करने के लिए 12वीं साइंस विषयों के साथ पास करना जरूरी है. इसके बाद एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मैथ्स, साइंस जैसे विषयों में बीटेक या मास्टर्स की डिग्री भी होनी चाहिए. नासा में नौकरी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nasa.gov पर वैकेंसी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. नासा में नौकरी के लिए साइंस के साथ ही इंग्लिश व अन्य विदेशी भाषाओं पर पकड़ होना जरूरी है. अगर आप नासा में एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं तो सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि फिजिकल योग्यता भी बहुत मायने रखती है. इसके लिए हाई फिजिकल स्ट्रेंथ होनी चाहिए (NASA Jobs). एक तय समय तक मैक्सिमम वजन उठाने की क्षमता होनी जरूरी है. साथ ही लंबाई 5 फीट 2 इंच से कम नहीं होनी चाहिए. इसी तरह से हर वैकेंसी के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. NASA Recruitment: शानदार हो एकेडमिक रिकॉर्ड नासा या इसरो में नौकरी करना चाहते हैं तो स्कूल से ही तैयारी शुरू कर दें. 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होकर 11वीं-12वीं में मैथ स्ट्रीम से पढ़ाई करें. इस फील्ड में जाने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का बेस मजबूत होना जरूरी है. इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (STEM) फील्ड में बैचलर्स की डिग्री लें. नासा में नौकरी करने के लिए स्कूल से कॉलेज तक, हर दौर में एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा होना जरूरी है. यह भी पढ़ें- इसरो में नौकरी कैसे मिलेगी? काम आएंगे ये 8 कोर्स, फिर पास करना होगा 1 टेस्ट NASA Eligibility Criteria: नासा में नौकरी के लिए क्या पढ़ाई करें? नासा में नौकरी के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मैथ्स और फिजिक्स विषयों में से किसी में भी बैचलर्स की डिग्री ले सकते हैं. इसके बाद एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एस्ट्रोफिजिक्स, प्लेनेटरी साइंस, रिमोट सेंसिंग, कंप्यूटर साइंस या जियोइंफॉर्मेटिक्स में से किसी विषय में मास्टर्स कर लें. फिर संबंधित फील्ड में पीएचडी की डिग्री लेकर एडवांस्ड रिसर्च और टेक्निकल रोल के लिए खुद को तैयार कर लें. यह भी पढ़ें- क्या कनाडा में पढ़ाई के साथ नौकरी कर सकते हैं? जान लें नियम, नहीं होगी परेशानी NASA Job Skills: नासा में नौकरी के लिए जरूरी स्किल्स नासा में नौकरी के लिए सिर्फ एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन या एकेडमिक एक्सीलेंस काफी नहीं है. नासा में बहुत ही काबिल युवाओं को जॉब दी जाती है. अगर आप नासा में नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ खास स्किल्स को भी डेवलप करना होगा. नासा में जॉब के लिए पायथन, सी ++, जावा जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटा एनालिसिस की समझ, प्रॉब्लम सॉल्विंग एटिट्यूड और क्रिटिकल थिंकिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स और टीम वर्क जैसी काबिलियत भी होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- गूगल में नौकरी के फायदे ही फायदे, लाखों में सैलरी के साथ मिलेंगी गजब सुविधाएं NASA Jobs: खुद बनाएं नासा तक पहुंचने का रास्ता नासा की ऑफिशियल वेबसाइट nasa.gov पर नासा के ऑनलाइन कोर्स और सर्टिफिकेशन कोर्स चेक करते रहें. इनमें एनरोल होकर आप न सिर्फ अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं, बल्कि नासा तक पहुंचने का रास्ता भी बना सकते हैं. इसके साथ ही इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो के ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी शामिल हो सकते हैं. स्पेस से जुड़े कॉन्फ्रेंस, सेमिनार आदि में हिस्सा लेकर अपना नेटवर्क बढ़ाएं. आप चाहें तो इसरो, एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया जैसे संस्थान भी जॉइन कर सकते हैं. NASA Job Notification: नासा में नौकरी कैसे मिलेगी? नासा में नौकरी हासिल करने के लिए अपना रिज्यूमे अपडेटेड रखें. आपके रिज्यूमे में आपका पोर्टफोलियो होना चाहिए. साथ ही नासा की वैकेंसी पर भी नजर रखें. 1- नासा में आवेदन करने के लिए USA JOBS पर अकाउंट बनाकर अपना रिज्यूमे अपलोड कर दें. 2- नासा की वेबसाइट nasa.gov पर नौकरियों की लिस्ट चेक करें. फिर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करें. 3- एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के बाद, नासा उसे रिव्यू करेगा. अगर उसे आपका प्रोफाइल समझ में आएगा तो आगे की प्रक्रिया के लिए टेस्ट और इंटरव्यू के लिए कॉल करेगा. NASA Career Options: नासा में नौकरी के लिए क्या विकल्प है? 1- पाथवे इंटर्नशिप प्रोग्राम: नासा में इंटर्नशिप करके आप वहां का वर्क कल्चर समझ सकते हैं. अगर आपकी परफॉर्मेंस अच्छी होगी तो नासा में फुल टाइम जॉब भी मिल सकती है. 2- कॉन्ट्रैक्ट जॉब्स: नासा में कुछ प्रोफाइल्स पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भी हायरिंग की जाती है. NASA Interview Questions: नासा इंटरव्यू में क्या पूछा जा सकता है? नासा के इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इनसे कैंडिडेट की योग्यता, कौशल और अनुभव को परखा जाता है. तकनीकी प्रश्न (Technical Questions) 1. आपकी विशेषज्ञता किस क्षेत्र में है? 2. आप नासा के मिशन को कैसे समझते हैं? 3. आप अपने काम में किन टेक्नीक्स का इस्तेमाल करते हैं? 4. आप किसी समस्या का समाधान कैसे करते हैं? 5. आप अपने काम में डेटा एनालिसिस कैसे करते हैं? व्यक्तिगत प्रश्न (Personal Questions) 1. आप नासा में क्यों काम करना चाहते हैं? 2. आपके गोल्स क्या हैं? 3. आप अपने काम में कैसे इंस्पायर होते हैं? 4. आप अपने सहयोगियों के साथ कैसे काम करते हैं? 5. आप अपने काम में चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं? सिचुएशनल सवाल (Situational Questions) 1. अगर किसी मिशन में देरी हो रही है तो आप क्या करेंगे? 2. अगर आपका सहयोगी आपके साथ सहयोग नहीं कर रहा है तो आप क्या करेंगे? 3. अगर आपको एक नई टेक्नीक सीखनी है तो आप क्या करेंगे? 4. अगर आपको कोई बड़ा और जरूरी फैसला लेना है तो आप क्या करेंगे? 5. अगर आपको एक टीम का नेतृत्व करना है, तो आप क्या करेंगे? नासा विशिष्ट प्रश्न (NASA Full Form) 1. नासा के मिशन के बारे में आपकी क्या समझ है? 2. आप नासा के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में क्या जानते हैं? 3. आप नासा के रिसर्च सेक्टर में से किसमें रुचि रखते हैं? 4. आप नासा के अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रमों के बारे में क्या जानते हैं? 5. आप नासा के साथ सहयोग करने वाले अन्य संगठनों के बारे में क्या जानते हैं? यह भी पढ़ें- मदन लाल खुराना से अरविंद केजरीवाल तक, दिल्ली के किस CM ने कितनी की पढ़ाई Tags: Nasa study, Space knowledge, Space scientistsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 14:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed