VIDEO: स्कूटी के इंजन में छुपकर बैठा था ज़हरीला सांप पूंछ से खींचकर शख्स ने निकाला बाहर

इंस्टाग्राम avinashyadav_26 पर वीडियो में सांप का रेस्क्यू देख लोग दंग रह गए. सांप स्कूटी के इंजन में छुपा था, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यूअर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि उस शख्स ने एक पेंचकस के सहारे सांप को पूंछ से पकड़कर बाहर खींच लिया.

VIDEO: स्कूटी के इंजन में छुपकर बैठा था ज़हरीला सांप पूंछ से खींचकर शख्स ने निकाला बाहर
सांप ऐसा जीव होता है जिसे देखते ही बड़े बड़ों की हालत खराब हो जाती है. कुछ लोग तो उसके काटने से पहले ही डर और सदमे से विचचित हो ने लगते हैं. ऐसा सांप अगर सामने आ जाए तो कोई नजदीक जाने की हिम्मत नही कर पाता. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका काम ही होता है खतरों से खेलना. जो जहरीले सांपों को पूंछ से पकड़कर ऐसे खींच निकालते हैं मानो खिलौना हो. वायरल वीडियो में एक शख्स स्कूटी में छुपे सांप को कुछ ऐसे ही अंदाज़ में निकालता है. इंस्टाग्राम avinashyadav_26 पर वीडियो में सांप का रेस्क्यू देखकर आप दंग रह जाएंगे. स्कूटी के इंजन में छुपे सांप को निकालने के लिए रेस्क्यूअर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि सांप को स्कूटी से निकालने वाला शख्स इतना बहादुर था की उसने एक पेंचकस के सहारे सांप को पूंछ से पकड़कर बाहर खींच लिया. स्कूटी के इंजन में फन निकालकर बैठा था कोबरा वायरल वीडियो में स्कूटी के इंजन वाले हिस्से में एक कोबरा जा छुपा. जिसका एहसास होते ही एनिमल रेस्क्यूअर अविनाश को बुलाया जिन्होंने इंजन से सांप को बाहर निकालने का काम शुरु किया तो देखने वाले दंग रह गए.  एक तरफ कोबरा फन काढ़कर स्कूटी के इंजन पर विराजमान था, दूसरी तरफ उसे बाहर निकालने की कोशिश करने वाले ने कोई सेफ्टी अरेंजमेंट्स नहीं किए थे. वो तो बस हाथ में एक पेंचकस लेकर नागराज को सही सलामत बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे. View this post on Instagram A post shared by Avinash Yadav..! (@avinashyadav_26) सांप को सुरक्षित बाहर निकालना था मकसद एक तरफ से सांप को बाहर निकालते तो वो दूसरी तरफ से इंजन के अंदर घुस जाता. फिर दूसरी तरफ से थोड़ा बाहर निकालकर पकड़ते तो वो अपनी पूंछ इंजन के अंदर कर देता. कोबरा और उसे बचाने वाले के बीच ये खेल काफी देर तक चला. लेकिन रेस्क्यूअर अविनाश ने कोई हड़बड़ और जल्दबाज़ी नहीं दिखाई. क्योंकि उनका मकसद किसी भी तरह सांप को स्कूटी से बाहर निकालना नहीं था. बल्कि सांप को ससुरक्षित बचाना भी था. लिहाज़ा जब लगा अब सांप कहीं फंसा हुआ नहीं है तो उन्होंने झट से उसकी पूंछ पकड़कर उसे बाहर खींच निकाला. लोग सांप के रेस्क्यू का ये वीडियो देखकर बेहद हैरान था. यूज़र्स ने बचावकर्ता को सुझाव दिया कि ये सांप है रस्सी नहीं है. कुछ ने कहा कि भाई थोड़ा तो डर जाओ. तो एक ने कहा भाई सांप निकाल रहे हो या गाड़ी की सर्विस कर रहे हो? ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Snake Rescue, Weird newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 19:39 IST