कहीं लू तो कहीं बेमौसम बारिश बिहार-बंगाल में आंधी तूफान जानें दिल्ली का हाल
Today Weather News: अप्रैल के शुरूआत से मौसम का अलग-अलग दिखने लगा है. बेमौसम बारिश हो या फिर चढ़ता पारा. लोगों का तो दिन छोड़िए रात में भी हालत खराब है. बिना एसी-कूलर के घरों के कमरों में उमस और चुभती गर्मी से सोना भी मुहाल हो गया है. मौसम विभाग ने आज के रिपोर्ट में कहीं धूप तो कहीं आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं आपके आसपास के मौसम का हाल.
