Opinion: चुनाव में माई-बहन मान घर में अपमान! एक विरोधाभास का धराशायी होना
Opinion: चुनाव में माई-बहन मान घर में अपमान! एक विरोधाभास का धराशायी होना
Lalu Yadav Family Feud : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की चौंकाने वाली हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के भीतर उभर रहे पारिवारिक विवाद ने तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता के साथ ही उनके व्यक्तित्व पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसा इसलिए कि जिस नेता ने पूरे चुनाव अभियान में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को अपना मुख्य एजेंडा बताया, माई बहन मान योजना लाने की बात करते रहे, वही अब अपनी ही बहनों के दर्द और अपमान के केंद्र में दिखाई दे रहे हैं.