Bengaluru Flood: जलमग्न सड़क पर गिरने से करंट की चपेट में आयी युवती! हुई मौत

बेंगलुरु में भारी बारिश तबाही मचाये हुए है. शहर में आयी बाढ़ ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोगों को काम पर जाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाना पड़ रहे हैं. वहीं सोमवार को काम से घर लौटते समय बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजर रही 23 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई.

Bengaluru Flood: जलमग्न सड़क पर गिरने से करंट की चपेट में आयी युवती! हुई मौत
हाइलाइट्सबेंगलुरु में भारी बारिश से आई बाढ़ से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार को काम से लौटते समय बिजली करंट लगने से युवती की मौत हो गई. बेंगलुरु:  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है. मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. शहर के निचले इलाकों में लोगों की मदद के लिए बोट चलाई जा रही है. आलम ये है कि लोगों को ऑफिस जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. बेंगलुरु में आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है.  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सिद्धपुरा इलाके में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजर रही 23 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बिजली के खंभे के संपर्क में आने पर उसे करंट लगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात को तब हुई जब पीड़िता अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक पीड़िता सड़क के जल जमाव वाले हिस्से से गुजर रही थी, तभी उसका वाहन खराब हो गया. संतुलन बनाने के लिए उसने नजदीकी बिजली के खंभे से सहारा लेने की कोशिश, लेकिन वह खंभे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गई. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोग तत्काल पीड़िता को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पीड़िता निजी स्कूल के प्रशासनिक विभाग में काम करती थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच जारी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bangalore, Flood, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 14:17 IST