Bihar News: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को क्‍यों बताया बेचारा

Nitish Kumar vs Sushil Modi: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के बाद से भाजपा और जनता दल यूनाइटेड आमने-सामने है. दोनों तरफ के नेता एक-दूसरे पर लगातार टीका-टिप्‍पणी कर रहे हैं. अब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्‍ली दौरे के दौरान बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बेचारा बता दिया है.

Bihar News: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को क्‍यों बताया बेचारा
पटना. बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद से राजनीतिक हचलल कुछ ज्‍यादा बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के नेता एक-दूसरे पर हल्‍ला बोलने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बीच लगातार जुबानी हमले हो रहे हैं. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हैं. इसी के तहत वह दिल्‍ली की यात्रा पर हैं. सीएम नीतीश ने एक सवाल के जवाब में सुशील कुमार मोदी को बेचारा बता दिया. नीतीश कुमार ने कहा, ‘सुशील मोदी को पहले डिप्‍टी सीएम नहीं बनाया, फिर दिल्‍ली लाया तो यहां भी उन्‍हें मंत्री नहीं बनाया गया. आजकल वह बेचारे मेरे खिलाफ बोल रहे हैं. बहुत अच्‍छा कर रहे हैं. इतना बोलें कि दिल्ली वाले लोग उन्‍हें कोई जगह दे दें. यदि ऐसा होता है तो अच्‍छी बात है. खुशी की बात है.’ यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी पर तंज कसा है. बिहार में सत्‍ता परिवर्तन होने के बाद सीएम नीतीश और सुशील मोदी एक-दूसरे पर कई बार हमले कर चुके हैं. नीतीश कुमार के तंज कसने से पहले सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्‍यमंत्री पर तीखा हमला बोला था. बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और सांसद ने कहा था, ‘नीतीश कुमार मुझ पर तरस दिखा रहे हैं, लेकिन मुझे उन पर दया आती है. बिहार को 3 दिन के लिए छोड़ कर दिल्‍ली गए हुए हैं. पहले बिहार की गद्दी बचाइए. लालू प्रसाद यादव कहीं आपकी अनुपस्थिति में आपकी पार्टी में विद्रोह न करा दें और फिर अपने बेटे को मुख्‍यमंत्री बना दें.’ सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा था कि प्रधानमंत्री तो दूरी की बात है, कहीं मुख्‍यमंत्री की गद्दी जाने का खतरा न पैदा हो जाए. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर अल्पसंख्यक छात्रों की ट्यूशन फीस वापसी का मामला, AAP सरकार के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का नोटिस द‍िल्‍ली की नई शराब नीत‍ि को लेकर ED के छापे का क्‍या है मतलब? यहां समझें सबकुछ Punjab: सीएम मान की तारीफ में बोले अरव‍िंद केजरीवाल, कहा- जब सरकारी नौकर‍ियां खत्‍म हो रही, AAP ने बदला हवा का रुख गाजियाबाद से दिल्‍ली-एनसीआर समेत 14 रूटों पर चलेंगी सिर्फ सीएनजी बसें, ये हैं रूट गरीब बच्चों को फ्री और अच्छी शिक्षा, तब देश बनेगा नंबर-1, CM केजरीवाल ने दिया ये फॉर्मूला आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया के घर नहीं पड़ा छापा तो AAP बोली- क्या ED ने बदल लिया दूल्हा? देश के साढ़े 10 लाख स्‍कूलों को मॉडर्न बनाने का काम करने की जरूरत, सीएम केजरीवाल ने पीएम से की अपील Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट के नोएडा वाले फ्लैट पर पहुंची गोवा पुलिस, किराएदारों से की पूछताछ आबकारी घोटाले को लेकर अब एक्शन में ED, दिल्ली-हरियाणा सहित 30 जगहों पर मारे छापे UP: सेल्फ फंडेड मदरसों के सर्वे के विरोध में जमीयत उलमा-ए-हिन्द की बड़ी बैठक, रणनीति पर हो रही चर्चा RCP सिंह का नाम सुनते ही दिल्ली में भड़के नीतीश कुमार, बोले- उसे सेक्रेटरी कौन बनाया बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish Kumar, Sushil kumar modiFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 14:10 IST