राजस्थान विधानसभा: कल से फिर शुरू होगा सत्र बढ़ सकते हैं MLAs के वेतन-भत्ते पढ़ें ताजा अपडेट

Jaipur News: प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा का सत्र 19 सितम्बर को सुबह 11 बजे से शुरू होने जा रहा है. 15वीं विधानसभा का सातवां सत्र 28 मार्च 2022 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया था. लेकिन इस सत्र का सत्रावसान नहीं होने के कारण उसी क्रम में 5-6 बैठकें होंगी. विधानसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 20 सितम्बर को अभिनन्दन भी होगा.

राजस्थान विधानसभा: कल से फिर शुरू होगा सत्र बढ़ सकते हैं MLAs के वेतन-भत्ते पढ़ें ताजा अपडेट
हाइलाइट्सविधानसभा की 5-6 बैठकों में सरकार कई बिल पास कराएगीउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 20 सितंबर को होगा अभिनन्दन जयपुर. राजस्थान विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में राज्य सरकार कुछ बिल सदन में पास कराएगी. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी करवाया जा सकता है. विधानसभा सत्र के दौरान गौवंश में लंपी संक्रमण के पुख्ता इंतजाम नहीं करने, बदतर कानून-व्यवस्था, किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता समेत कई मामलों पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भी तीखीनोंक-झोंक देखी जा सकती है. वहीं यह भी देखा जाएगा कि डॉ. महेश जोशी के मंत्री बनने के बाद भी अभी मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी उन्हीं के पास रहेगी या फिर इसका जिम्मा किसी और को दिया जा सकता है. सदन की बैठक में प्रश्नकाल के मसले को लेकर राज्य सरकार को 33 विधायकों की नाराजगी देखने को मिलेगी. असल में बजट सत्र के दौरान सदन में ज्यादा सवाल लगाने के मामले से सक्रिय रहने वाले सदस्य जिन्होंने सवालों का कोटा पूरा कर लिया है, वो इस सत्र में सवालों से वंचित रहने वाले हैं. विधानसभा सचिवालय नियमों का हवाला देकर जिन सदस्यों के कुल 100 सवाल लग चुके हैं, उनके इस सत्र में सवालों को स्वीकार नहीं कर रहा है. इसमें विपक्ष के विधायकों के साथ में सत्तापक्ष के विधायक भी शामिल है. Rajasthan News: CM अशोक गहलोत ने फिर कहा- ‘राहुल गांधी संभालें कांग्रेस की कमान’ विधानसभा सदस्यों के फिर बढ़ेंगे वेतन-भत्ते विधानसभा सदस्यों के वेतन-भत्तों से संबंधित संशोधन विधेयक भी इस सत्र के दौरान सदन के पटल पर रखा जाएगा. राजस्थान विधानसभा अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन संशोधन विधेयक 2022 भी सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसे संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल रखेंगे. बता दें कि अगस्त 2019 में विधानसभा सदस्यों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी की गई थी. विधानसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 20 सितम्बर को अभिनन्दन होगा. कल होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को सदन की बैठक स्थगित होने के आधे घंटे बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी. जिसमें सदन में आगामी दिनों में होने वाले काम तय होंगे. सरकार 23 सितंबर तक ही सदन की बैठक करना चाहती है. 24 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के संबंधित नामांकन का काम होगा. ऐसे में बताया जा रहा है कि 23 सितंबर तक ही विधानसभा की कार्यवाही चलेगी. सदन में कल शोकाभिव्यक्ति भी होगी. बीजेपी आज बनाएगी सरकार को घेरने की रणनीति विधानसभा की बैठक के मद्देनजर भाजपा विधायक दल की बैठक भी 18 सितंबर यानी रविवार शाम 4 बजे भाजपा मुख्यालय में होगी. इसमें प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल होंगे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से भाजपा विधायकों के बुलावे का पत्र भी जारी किया गया है. इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Rajasthan AssemblyFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 12:54 IST