मध्य प्रदेश: इंदौर में मसाज पार्लर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार WhatsApp पर चलता था खेल

Indore News: मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में देह व्यापार का काला कारोबार फलता-फूलता जा रहा है. हर दूसरे दिन पुलिस द्वारा किसी ना किसी थाना क्षेत्र में इस तरह के धंधे में लिप्त और इसके संचालित करते युवक-युवतियां पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में फिर एक बार इंदौर पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ लेकर किए जा रहे अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया है.

मध्य प्रदेश:  इंदौर में मसाज पार्लर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार WhatsApp पर चलता था खेल
हाइलाइट्समसाज पार्लर के मुख्य आरोपी की तलाश में कई जगह दी दबिशमहिलाओं के फोन को खंगाला तो उसमें कई लड़कियों के फोटो मिले इंदौर. इंदौर में लगातार मसाज पार्लर (Massage Parlor) की आड़ में देह व्यापार संचालित हो रहा है. इंदौर की भंवरकुआं पुलिस (Indore Police) ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है. कुछ लोग पुलिस की दबिश (Police raid on sex racket)  के दौरान वहां से फरार हो गए, जिन्हें अब पुलिस तलाशने में जुटी है. पुलिस ने पहले भी जिस्मफरोशी में शामिल लोगों की धरपकड़ की थी. अब इस मामले में पुलिस बारीकी से पड़ताल में जुटी है. इंदौर के भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया को क्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का रैकेट संचालित होने की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर भंवरकुआं पुलिस ने क्षेत्र में ही मौजूद एक मसाज पार्लर पर दबिश दी. इस दौरान वहां पर तीन युवतियां और एक युवक अनैतिक गतिविधियों में लिप्त मिले. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवतियों और एक युवक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घर से घसीटा और चाकुओं से गोद डाला पार्लर का संचालक पुलिक को चकमा देकर हुआ फरार इंदौर के एसीपी दिशेष अग्रवाल के मुताबिक पुलिस ने मसाज पार्लर पर दबिश दी. उस समय एक युवक और युवती एक कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में मिले. इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है. पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं दबिश के दौरान मसाज पार्लर का संचालक विजय कुमार फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. व्हाट्सएप से भेजते थे युवतियों के फोटो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. वहीं मुख्य आरोपी विजय परमार की तलाश की जा रही है. जांच-पड़ताल में इस बात की भी जानकारी सामने आई कि युवतियों की फोटो  व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित ग्राहकों को भेजी जाती थी. रुपये तय हो जाने के बाद संबंधित युवक यहां पर आता था और उसके बाद उसे विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती. पुलिस ने जब पकड़ी गई महिलाओं के फोन को खंगाला तो उसमें कई लड़कियों के फोटो मिले. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime in Indore, Indore news, Indore news. MP news, Police raid on sex racketFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 12:28 IST