CUET Result 2022 Score: लड़कों से अधिक लड़कियों ने CUET में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल स्कोर जानें तमाम डिटेल
CUET Result 2022 Score: लड़कों से अधिक लड़कियों ने CUET में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल स्कोर जानें तमाम डिटेल
CUET Result 2022 Score: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के आंकड़ें के मुताबिक CUET की परीक्षा में कम से कम एक विषय में टॉप करने वाले 21,159 उम्मीदवारों में से 12,799 लड़कियां और 8,360 लड़के शामिल थे.
CUET Result 2022 Score: CUET यानि सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के पहले फेज में लड़कों से अधिक लड़कियों ने कम से कम एक विषय में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी परीक्षा के आंकड़ों के अनुसार कम से कम एक विषय में टॉप करने वाले 21,159 उम्मीदवारों में से 12,799 लड़कियां और 8,360 लड़के थे.
इसके अलावा कम से कम 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 114 में से लगभग तीन-चौथाई (83) महिलाएं शामिल हैं.
CUET Result 2022 Score: चार या पांच विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्र
कुल छात्रों की संख्या- 114
लड़कियों की संख्या- 83
लड़कों की संख्या- 31
114 में से 99 सामान्य वर्ग से थे, 9 OBC Non Creamy Layer से, 4 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी से, और 2 अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी से थे. कम से कम चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर वाले उम्मीदवारों में अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी का कोई छात्र नहीं था.
CUET Result 2022 Score: चार या पांच विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले श्रेणी वाइज छात्रों की संख्या
छात्रों की श्रेणी संख्या
सामान्य- 99
OBC NCL- 9
जनरल-EWS- 4
अनुसूचित जाति- 2
ST- 0
CUET 2022 की परीक्षा में 8,236 छात्रों ने अंग्रेजी विषय में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. इसके बाद 2,065 छात्रों ने राजनीति विज्ञान में 100 पर्सेंटाइल और 1,699 छात्रों ने बिजनेस स्टडीज में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए. सबसे अधिक 100 पर्सेंटाइल स्कोरर वाले चौथे और पांचवें विषय में 1,319 छात्रों के साथ जीव विज्ञान और 1,187 छात्रों के साथ अर्थशास्त्र था.
ये भी पढ़ें…
रखते हैं ये डिप्लोमा, तो ग्राउंड वाटर विभाग में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी
BPSC में इन पदों पर बिना एग्जाम मिल सकती है नौकरी, होनी चाहिए ये योग्यता
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CUET 2022, NTAFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 12:19 IST