द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने क‍िया ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ 21 करोड़ की हेरोइन जब्‍त सरगना समेत दो अरेस्‍ट

Interstate Narcotic Drug Cartel busted: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय मादक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ कर दो ड्रग सप्‍लायरों को गिरफ्तार भी क‍िया है. कार्टेल का सरगना त्र‍िलोक चंद 25 साल से इस गोरखधंधे में संल‍िप्‍त है. इतना ही नहीं अब तक वह 100 क‍िलोग्राम से ज्‍यादा ड्रग की सप्‍लाई मध्‍य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, पंजाब, दिल्ली एनसीआर आदि राज्यों में कर चुका है. स्‍पेशल सेल ने उसके पास से 21 करोड़ की हेरोइन बरामद की है.

द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने क‍िया ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ 21 करोड़ की हेरोइन जब्‍त सरगना समेत दो अरेस्‍ट
नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की स्‍पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय मादक ड्रग कार्टेल (Drug Supplier Racket busted) का भंडाफोड़ किया है. स्‍पेशल सेल ने हेरोइन की आपूर्ति के स्रोत सहित गैंग के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार भी क‍िया है. इस रैकेट का भंडाफोड़ स्‍पेशल सेल/दक्ष‍िणी रेंज के एसीपी अतर स‍िंह की देखरेख और इंस्‍पेक्‍टर संजीव कुमार और रंजीत स‍िंह के नेतृत्‍व में गठ‍ित टीम ने कि‍या. ग‍िरफ्तार ड्रग सप्‍लायरों की पहचान त्रिलोक चंद (उम्र 51 वर्ष) मंदसौर (एमपी) और लाल चंद (उम्र 29 वर्ष) कोटा (राजस्थान) के रूप में की गई है. त्र‍िलोक चंद इस पूरे रैकेट का सरगना बताया गया है जोक‍ि 25 साल से इस गोरखधंधे में संल‍िप्‍त है. इतना ही नहीं अब तक वह 100 क‍िलोग्राम से ज्‍यादा ड्रग की सप्‍लाई मध्‍य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, पंजाब, दिल्ली एनसीआर आदि राज्यों में कर चुका है. दिल्ली में विदेशियों के अपराध का ग्राफ बढ़ा, 2020 के मुकाबले साल 2021 में 91.6% का हुआ इजाफा स्‍पेशल के डीसीपी जसमीत स‍िंह के मुताब‍िक दोनों ड्रग सप्‍लायरों से टीम ने कुल 4.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. यानी त्रिलोक चंद से 4 किलोग्राम और लाल चंद से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21 करोड़ रुपए से ज्‍यादा आंकी गई है. बताया जाता है क‍ि दोनों ड्रग सप्‍लायर कई सालों से दिल्ली एनसीआर और आसपास के अन्य राज्यों में हेरोइन की सप्लाई में संलिप्त हैं. Kingpin Trilok Chand, r/o Mandsaur, MP and associate Lal Chand, r/o Kota, Rajasthan arrested.. Trilok Chand has been in the trade for over 25 yrs; earlier arrested in Mumbai for the same crime.. pic.twitter.com/unMldycg8q — Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) September 5, 2022 डीसीपी साउथ रेंज स्‍पेशल जसमीत स‍िंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया क‍ि स्पेशल सेल ने ड्रग सप्लायर्स के खिलाफ अपने अभियान में पहले भी इन कार्टेल के कई सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है. इनके द्वारा क‍िए गए खुलासे पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करके कई नशीले ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था. स्पेशल सेल की एक टीम इस सूचना पर काम कर रही थी कि मप्र, राजस्थान, यूपी, पंजाब, दिल्ली एनसीआर आदि राज्यों में एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह सक्रिय है. इस जानकारी को आगे मानव निगरानी के माध्यम से विकसित किया गया था. इस जानकारी को पुख्‍ता करने में करीब तीन माह का लंबा वक्‍त भी लगा. इस दौरान इस कार्टेल के सदस्यों की पहचान की गई और उनकी गतिविधियों को गुप्त निगरानी में रखा गया. आईएसबीटी सराय काले खां से क‍िया ग‍िरफ्तार डीसीपी के मुताब‍िक 28 अगस्‍त को टीम के एक इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सूचना म‍िली क‍ि मध्‍य प्रदेश बेस्‍ड कार्टेल के दो सदस्य त्रिलोक चंद और लाल चंद दिल्ली आए हैं. दोनों अपने एक संपर्क को हेरोइन की बड़ी खेप पहुंचाने के लिए 28 अगस्‍त को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच आईएसबीटी सराय काले खां के पास बस स्टॉप पर आएंगे. इस सूचना पर निरीक्षक सहित छापेमारी दल ने छापेमारी की. इंस्‍पेक्‍टर संजीव की टीम ज‍िसमें एसआई बलराज, हेडकांस्‍टेबल अमित, देवेंद्र और अनिल को शाम‍िल क‍िया गया और आईएसबीटी सराय काले खां दिल्ली के सामने उक्त बस स्टॉप के पास एक जाल बिछाया गया. शाम करीब साढ़े छह बजे त्रिलोक चंद और लाल चंद को उक्त बस स्टॉप के पास देखा गया. टीम के सदस्यों ने दोनों को पकड़ लिया. उनके बैग की तलाशी से 4.2 किलो हेरोइन यानी त्रिलोक चंद से 4 किलो और लाल चंद से 200 ग्राम बरामद किया गया. पीएस स्पेशल सेल में एनडीपीएस एक्ट के कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. एमपी से हेरोइन खरीदकर कर इन राज्‍यों में होती थी सप्‍लाई गिरफ्तार किए गए दोनों ड्रग सप्लायर्स ने खुलासा किया है कि वे एमपी से हेरोइन खरीदकर दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, यूपी आदि में ड्रग्स सप्लाई में लिप्त थे. दोनों ने आगे खुलासा किया है कि बरामद हेरोइन को दो व्यक्तियों यानी एक दिल्ली में और दूसरा हरियाणा के करनाल में पहुंचाया जाना था. त्रिलोक चंद इस नारकोटिक कार्टेल का सरगना है. लाल चंद उसका वाहक है और वह त्रिलोक चंद के निर्देशानुसार विभिन्न राज्यों में हेरोइन की आपूर्ति करता है. दोनों ने खुलासा किया है कि उनके कार्टेल के सदस्य पिछले 2 वर्षों के दौरान दिल्ली में पहले ही 100 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की आपूर्ति कर चुके हैं. ड्रग सप्‍लायर मास्‍टरमाइंड 25 साल से कर रहा ये गोरखधंधा गिरफ्तार त्रिलोक चंद ने खुलासा किया है कि वह पिछले 25 सालों से दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, यूपी, पंजाब, एमपी आदि में ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त है. त्रिलोक चंद ने आगे खुलासा किया है कि उसने हेरोइन की बरामद खेप मंदसौर, एमपी के एक व्यक्ति से खरीदी थी. उसने लाल चंद को हेरोइन की उक्त खेप के साथ दिल्ली भेजा था और वह खुद दूसरी ट्रेन से दिल्ली आया था. योजना के अनुसार, वह आईएसबीटी सराय काले खां के पास लाल चंद से मिले, जहां उन्हें दिल्ली के एक व्यक्ति को खेप का हिस्सा पहुंचाना था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi police, Delhi Police Special Cell, HeroinFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 13:55 IST