दूल्हा घोड़ी पर नहीं आयेगा और डीजे पर भी रहेगा बैन जानिये कहां और क्यों तय हुये शादी के ये नियम
दूल्हा घोड़ी पर नहीं आयेगा और डीजे पर भी रहेगा बैन जानिये कहां और क्यों तय हुये शादी के ये नियम
पाली में जाट समाज की शादियों में नहीं बजेगा डीजे: पाली जिले के रोहट इलाके के पांच खेड़ा गांवों के जाट समाज (Jat community) ने शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने और समाज में समानता का भाव लाने के लिये बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत कुछ परिस्थितियों को छोड़कर दूल्हा शादी में घोड़ी पर सवार होकर नहीं आयेगा. वहीं शादियों में डीजी और शराब तथा अन्य किसी भी प्रकार के नशे पर बैन रहेगा. पढ़ें समाज ने शादी समारोह को लेकर और क्या-क्या नियम तय किये हैं.
पाली. राजस्थान के मारवाड़ इलाके के पाली जिले में जाट समाज (Jat community) पांच खेड़ा की बैठक में शादी समारोहों में सामाजिक समानता बनी रही इसको ध्यान में रखते हुये कई बड़े फैसले लिये गये हैं. कालापीपल की ढाणी में आयोजित की गई इस बैठक में तय किया गया कि अब से शादी ब्याह में फिजूलखर्ची नहीं की जायेगी. इसके लिये समाज की ओर से कुछ नियम तय किये गये हैं. नियमों को उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. इन नियमों में दूल्हे के घोड़ी पर आने पर और डीजे बजाने पर बैन (DJ ban) समेत शादी में शराब तथा सिगरेट समेत नशे की सभी चीजों पर पूर्णतया बैन लगाया गया है. वहीं मायरा तथा अन्य कार्यक्रमों में भी नियमों की पालना तय की गई है.
जाट समाज पांच खेड़ा की बीते रविवार को हुई इस बैठक में तय किया गया कि विवाह समारोह के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी. शादी के दौरान दूल्हा दाढ़ी नहीं रखेगा. विवाह समारोह अथवा सामाजिक कार्यक्रम में शराब पीने पर पाबंदी रहेगी. शादी में मायरा कार्यक्रम बेहद समिति लेन-देन के साथ होगा. किसी की मृत्यु होने पर की जाने वाली पहरावनी और ओढ़ावनी की रस्म भी नाम मात्र की होगी.
नियमों का उल्लंघन करने वाले पर आर्थिक जुर्माना लगेगा
समाज के पंचों का मनाना है कि इन कार्यक्रमों में लोग प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़कर खर्च करते हैं. इसे आर्थिक रूप से संपन्न परिवार तो निभा लेता है लेकिन गरीब व्यक्ति अनावश्यक ही आर्थिक बोझ के नीचे दब जाता है. लिहाजा कुछ नियमों का पालन किया जायेगा तो समाज में समानता का भाव रहेगा. इन नियमों का उल्लंघन करने वाले पर आर्थिक जुर्माना लगाया जायेगा.
दूल्हे के लिये घोड़ी को इसलिये किया गया है बैन
शादी में दूल्हे के लिये घोड़ी की अनुमति नहीं देने के पीछे भी तर्क बताया गया है. पाली जिले में अक्सर जाट समाज में कई बार एक ही परिवार में तीन-तीन, चार-चार लड़कियों की शादियां एक साथ होती है. दूल्हे अलग-अलग गांवों से या शहरों से आते हैं. स्थानीय रस्मों के मुताबिक पाली में बारात आने के बाद भी घोड़ी और डीजे लाने की जिम्मेदारी दूल्हे के परिवार की होती है. कई बार सभी दूल्हों के परिजन घोड़ी का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. इसके कारण कई दूल्हे अलग-अलग तरीके से दुल्हनों के घर पहुंचते हैं. कई पैदल भी पहुंचते हैं. लिहाजा इस स्थिति से बचने के लिये यह निर्णय किया गया है. एक ही शादी हो और अगर दूल्हे का परिवार सक्षम है तो वह घोड़ी ला सकता है.
बैठक में इन गांवों के पंच और मौजिज लोग शामिल हुये
बैठक में रोहट उपखंड के पिपलिया की ढाणी, भाकरी वाला, माडपुरिया, कालापीपल ढाणी व मंडली दर्जीयान गांवों के जाट समाज के पंच और समाज के लोग एकत्रित हुए थे. समाज के लोगों ने इन नियमों को सर्व सम्मती से लागू करने और इनकी पालना के निर्देश दिए हैं. पांच खेड़ा जाट समाज के निर्णय का पाली जाट समाज ने भी स्वागत किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Marriage news, Pali news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 08:54 IST