JEE में 681 रैंक IIT से कर रही हैं BTech अब कैट में 100 पर्सेंटाइल स्कोर
JEE में 681 रैंक IIT से कर रही हैं BTech अब कैट में 100 पर्सेंटाइल स्कोर
CAT Success Story: कहा जाता है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से किसी भी चीज को हासिल किया जा सकता है. फिर कैट की परीक्षा ही क्यों न हो उसमें भी सफलता हासिल किया जा सकता है.
CAT Success Story: आईआईटी बॉम्बे की 21 वर्षीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा अपूर्वा राजाध्यक्षा ने हाल ही में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और डिसिप्लिन किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं. यूरोपियन मैथमैटिकल ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर वर्ष 2024 के कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाली एकमात्र महिला उम्मीदवार बनने तक उन्होंने एक नई मिसाल पेश की है.
मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी अपूर्वा के माता-पिता दोनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर हैं, और उनका पालन-पोषण एक एजुकेटेड फैमिली में हुई है. उनके हमेशा से एक मजबूत गणितीय आधार था, और वर्ष 2020 में यूरोपियन मैथमैटिकल ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान था. उनका कहना है कि समस्या-समाधान के प्रति उनका जुनून ही उन्हें CAT जैसी कठिन मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता रहा.
जेईई में हासिल की 681वां रैंक
वर्ष 2021 में अपूर्वा (Apoorva Rajadhyaksha) ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी और अखिल भारतीय रैंक (AIR) 681 हासिल की. इसके बाद उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया. इंजीनियरिंग से फाइनेंस तक का सफर हालांकि उनका शैक्षिक रास्ता इंजीनियरिंग से शुरू हुआ था. अपूर्वा ने जल्दी ही महसूस किया कि फाइनेंस लिटरेसी उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. उन्हें जल्द ही यह समझ में आ गया कि निवेश करना एक महत्वपूर्ण स्किल है, उन्होंने फाइनेंस और इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में कई अतिरिक्त पाठ्यक्रम और प्रोजेक्ट किए. इन प्रोजेक्ट्स ने उनके दिल में फाइनेंस के प्रति गहरी रुचि पैदा की और अंततः उन्होंने MBA करने का निर्णय लिया.
CAT की ऐसे की तैयारी
अपूर्वा की CAT 2024 की तैयारी जुलाई 2024 में शुरू हुई, जबकि वह आईआईटी बॉम्बे में एक सक्रिय सेमेस्टर में व्यस्त थीं. उन्होंने एक सख्त टाइम टेबल बनाई और हर दिन तीन घंटे की तैयारी की. परीक्षा के बाद अपूर्वा को 99.9 प्रतिशत से अधिक स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन जब रिजल्ट में उन्हें 100 पर्सेंटाइल मिला, तो यह उनके लिए एक सुखद आश्चर्य था. जब रिजल्ट जारी हुआ, तो वह बेहद खुश थी. यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को बताती है.
CAT 2024 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाली एकमात्र महिला के रूप में अपूर्वा उम्मीद करती हैं कि उनकी सफलता से और अधिक महिलाएं प्रेरित होंगी. कड़ी मेहनत, निरंतरता और आत्मविश्वास से आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
RRB NTPC एग्जाम शेड्यूल को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, ऐसे चेक कर पाएंगे डेटशीट
Indian Oil में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है ये योग्यता, 36000 से अधिक है सैलरी
Tags: Cat, IIM Ahmedabad, Iit, IIT Bombay, JEE Exam, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 19:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed