डॉक्‍टर के आते ही काम पर लग गई लड़की खोल दिए शर्ट के सारे बटन तभी पहुंची

Delhi Police News: देश की राजधानी दिल्‍ली में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहते हैं. इसके बावजूद यहां ऐसे कांड होते हैं, जिसके बारे में सुनकर आमलोग के साथ ही पुलिस को भी पसीना आ जाता है.

डॉक्‍टर के आते ही काम पर लग गई लड़की खोल दिए शर्ट के सारे बटन तभी पहुंची
नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी होने के चलते दिल्‍ली में किसी भी तरह की घटना होने पर वह लोगों की निगाह में आ जाती है. मामला यदि द‍िल्‍ली पुलिस से जुड़ा हो तो यह और भी गंभीर हो जाता है. महानगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसके बारे में जान कर दिल्‍ली पुलिस की भी नींद उड़ गई. यह मामला दिल्‍ली पुलिस के फर्जी रैकेट और हनीट्रैप से जुड़ा हुआ है. तीन फर्जी पुलिसवालों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस खुलासे से पूरा महकमा सकते में है. आरोपी के पास से हेड-कांस्‍टेबल रैंक की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया गया है. हनीट्रैप का एंगल भी सामने आया है. पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को फर्जी पुलिसकर्मियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. यह गैंग बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में हनीट्रैप के जर‍िये लोगों को पहले फंसाता था और उसके बाद उससे वसूली करता था. आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस का तीन फर्जी पहचान पत्र और एक दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल रैंक की वर्दी भी बरामद की गई है. दिल्‍ली पुलिस खुद हैरत में है कि उनकी नाक के नीचे उन्हीं के नाम पर देश की राजधानी में उगाही का खेल चल रहा था. इस मामले में फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. पार्लियामेंट के पास शख्‍स ने खुद को किया आग के हवाले, हर तरफ मची सनसनी, पुलिस के भी उड़े होश आरोपियों की हुई पहचान ACP (क्राइम) संजय भाटिया ने बाया कि तिलक नगर के नीरज त्यागी उर्फ ​​धीरज उर्फ ​​धीरू (42), कराला के आशीष माथुर (31) और खरखौदा के दीपक उर्फ ​​साजन (30) को बुद्ध विहार नाला मुख्य कंझावला रोड के पास से गिरफ्तार किया गया. एसीपी ने आगे बताया कि आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाया गया है. इस दौरान आरोपियों ने हिरासत से भागने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि नीरज और दीपक द्वारका जिले के बिंदापुर के हनीट्रैप के मामले में भी वांछित थे. गजब का अपनाता था तरीका दिल्‍ली पुलिस के एक अन्‍य अधिकारी ने बताया कि अगस्‍त 2024 को एक 60 साल के डॉक्‍टर को एक अज्ञात लड़की ने फोन किया था. दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी. कुछ दिनों के बाद लड़की ने डॅक्‍टर को फोन कर बताया कि उसकी मां बीमार है और उन्‍हें अपने घर बुला लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने वेस्‍ट दिल्‍ली के जनकपुरी मेट्रो स्‍टेशन के समीप का लोकेशन डॉक्‍टर को दिया था. डॉक्‍टर जब लड़की के घर पहुंचे तो उन्‍हें स्‍नैक्‍स ऑफर किया गया. इसके बाद उस लड़की ने डॉक्‍टर की शर्ट के सभी बटन खोल डाले. इतने में ही चार लोग मौके पर पहुंच गए, जिनमें से दो पुलिस के जवान थे. उनलोगों ने डॉक्‍टर को कथित तौर पर धमकाया और कहा कि उनके खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल किय जाएगा. पीड़ित डॉक्‍टर ने बताया कि आरोपियों ने उनसे कुल मिलाकर 9 लाख रुपये ऐंठ लिए. अब इस रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 19:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed