प्रशांत किशोर का नया तंज कहा- भाजपा के साथ फिर से जुड़ सकते हैं नीतीश कुमार
प्रशांत किशोर का नया तंज कहा- भाजपा के साथ फिर से जुड़ सकते हैं नीतीश कुमार
राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar), जो उनके पूर्व संरक्षक थे, पर एक नया तंज कसते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि नीतीश महागठबंधन को छोड़ भाजपा (BJP) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी कर सकते हैं.
हाइलाइट्सराजनेता प्रशांत किशोर ने सीएम पर बोला हमला कहा- राजग में वापसी कर सकते हैं नीतीश कुमारभाजपा के साथ लड़ाई का नाटक कर रहे
पटना. राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar), जो उनके पूर्व संरक्षक थे, पर एक नया तंज कसते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि नीतीश महागठबंधन को छोड़ भाजपा (BJP) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी कर सकते हैं. किशोर ने इसके पहले नीतीश के बारे में दावा किया था, ‘जब आपने राजग छोड़ दिया है तो उस पद को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं. उस पद को छोड़िये या उस सांसद को हटाइए.’ किशोर का इशारा जदयू सांसद व राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर था. उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा में विधेयक पास कराने के लिए अपने दल का व्यक्ति लगाए हुए हैं और बिहार में महागठबंधन बनाकर प्रदेश की जनता को फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं.’
किशोर ने बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले में, जहां वह राज्यव्यापी पदयात्रा के तहत तीन सप्ताह से हैं, एक जनसभा में यह आरोप लगाया था. संभावना जताई जा रही है कि इस पदयात्रा के बाद किशोर एक राजनीतिक दल का गठन कर सकते हैं. चुनावी रणनीतिकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से यह भी कहा था कि कुमार ने हरिवंश के माध्यम से भाजपा के साथ संवाद का रास्ता खुला रखा है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार को हरिवंश को पद छोड़ने के लिए कहना चाहिए था. अगर वह इस पद पर बने रहते तो उन्हें जदयू से निष्कासित किया जा सकता था. पर नीतीश ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए विकल्प खुला रखा है.
आज फिर भाजपा के साथ लड़ाई का नाटक कर रहे
हाल के दिनों में कई बार नीतीश पर प्रहार कर चुके किशोर ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के नाम पर वोट मांगे थे, लेकिन दो साल बाद जनता को धोखा दिया. उन्होंने कहा कि वह आज फिर भाजपा के साथ लड़ाई का नाटक कर रहे हैं, वह फिर से पलट सकते हैं. नरेंद्र मोदी, जगन मोहन रेड्डी और कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के कई सफल चुनाव अभियान को संभाल चुके किशोर ने पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक परामर्श से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी.
मतभेदों के बाद किशोर को पार्टी से निकाला था
किशोर ने नीतीश पर अपना प्रहार जारी रखते हुए कहा कि वे मुझपर भाजपा का कठपुतली होने का आरोप लगा रहे हैं, पर पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने में ममता बनर्जी की सहायता करने के लिए कौन गया था? क्या यह नीतीश, लालू या तेजस्वी थे? नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जदयू के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ मतभेदों के बाद किशोर को पार्टी से निकाल दिया गया था. किशोर ने कहा, ‘अगर हमने पश्चिम बंगाल में भाजपा को नहीं हराया होता तो देश में एनआरसी लगा दिया जाता और फॉर्म भरने वालों की लंबी कतार लग जाती.’
मेरा समर्थन करके आप खुद को सशक्त बनाएंगे
45 वर्षीय किशोर ने अपने गृह राज्य में एक बेहतर विकल्प के साथ आने का जनता से वादा किया है. नीतीश पर अपना प्रहार जारी रखते हुए किशोर ने कहा, ‘आपके पास एक तरफ वे हैं जो केवल भाजपा को हराने का वादा करते हैं. दूसरी तरफ आपके पास वह है जिसने वास्तव में उन्हें हराया था. दोनों के बीच एक विकल्प बनाएं. मेरा समर्थन करके आप खुद को सशक्त बनाएंगे.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीतिक खिलाड़ी जानते हैं कि अगर प्रशांत किशोर एक चीज जानते हैं, तो वह यह है कि चुनाव कैसे जीता जाए. किशोर ने कहा कि उनका विरोध करने वालों को अपने पैरों के नीचे जमीन और सिर के ऊपर आसमान नहीं मिलेगा. इस बीच बिहार के मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता मदन सहनी ने किशोर के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अपनी ‘‘मन की बात’’ कर रहे हैं. महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप लगाया कि किशोर बिना सिद्धांतों वाले व्यक्ति हैं जो पैसा देने वाले के पक्ष में खड़े होने के लिए तैयार रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, Chief Minister Nitish Kumar, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 23:22 IST