दीदी के सामने भैया ने द‍िया संव‍िधान बचाने का वचनराहुल का ये कैसा दांव

कांग्रेस कांसीराम की बहन के जरिए अपने को वंचितों और पिछड़ों का हितैषी साबित करना चाहती है. मध्य प्रदेश के महू में काशीराम की बहन स्वर्ण कौर कांग्रेस के मंच पर दिखी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें गले लगाया. साथ ही मंच से ये भी बताया गया कि स्वर्ण कौर के मुताबिक राहुल गांधी ही संविधान और वंचितों के आरक्षण की रक्षा कर सकते हैं.

दीदी के सामने भैया ने द‍िया संव‍िधान बचाने का वचनराहुल का ये कैसा दांव