जून में बच्चों की मौज छुट्टियों में होगी खूब मस्ती जानिए इस महीने के खास दिन

Important Days in June 2024: जून छुट्टियों का महीना है. देश के ज्यादातर राज्यों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इस स्थिति में स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है. जून में कई खास दिन हैं. स्टूडेंट्स चाहें तो गर्मी की छुट्टियों में इन खास दिवसों पर Essay लिख सकते हैं और इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़कर अपनी जनरल नॉलेज बेहतर कर सकते हैं.

जून में बच्चों की मौज छुट्टियों में होगी खूब मस्ती जानिए इस महीने के खास दिन
नई दिल्ली (Important Days in June 2024). कैलेंडर का पन्ना पलटने के साथ ही साल 2024 का छठा महीना शुरू हो गया है. स्टूडेंट्स हों या प्रोफेशनल्स, सभी के लिए जून महीना बहुत खास होता है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हीटवेव के अलर्ट की वजह से समर वेकेशन जारी है. 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स कॉलेज की तैयारी में जुटे होंगे और नौकरीपेशा लोग अपने इंक्रीमेंट व प्रमोशन का इंतजार कर रहे होंगे. जून में समर वेकेशन के अलावा भी बहुत कुछ खास होता है. कुछ स्कूली बच्चे समर कैंप के लिए गए होंगे, कुछ नई स्किल्स पर काम कर रहे होंगे. इनके साथ ही आप जून में होने वाले खास दिनों के बारे में जानकर अपनी जनरल नॉलेज बढ़ा सकते हैं. जून में कई ऐसे नेशनल इंटरनेशनल डेज हैं, जिनकी जानकारी इतिहास तक में दर्ज है. भारत की बात करें तो देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है. इसे किसी उत्सव से कम नहीं माना जाता है. जानिए जून के शुरुआती 10 दिनों में क्या खास है- 1 जून, 2024 (शनिवार) 1- वर्ल्ड मिल्क डे- वर्ल्ड मिल्क डे (विश्व दूध दिवस) हर साल 1 जून को मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के महत्व की जानकारी देना है. इसकी शुरुआत साल 2000 में की गई थी. 2- ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स- 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार वैश्विक अभिभावक दिवस की घोषणा की थी. दुनिया भर में माता-पिता की इकाइयों का सम्मान करने के लिए 1 जून को इसे हर साल मनाया जाता है. 3- नेशनल डायनासोर डे- यह दिन विलुप्त प्रागैतिहासिक डायनासोर को समर्पित है. माना जाता है कि डायनासोर लाखों वर्षों तक धरती पर रहे हैं. राष्ट्रीय डायनासोर दिवस डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानने का खास अवसर है. 4- वर्ल्ड रीफ अवेयरनेस डे- इसे कोरल रीफ्स के बारे में सजगता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. 2 जून 2024 1- रिपब्लिक डे ऑफ इटली- इटली की नेशनल हॉलिडे. 2- नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे- इस दिन कैंसर सर्वाइवर का संघर्ष सेलिब्रेट किया जाता है. 3- इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे- यह खास दिन सेक्स वर्कर्स के हक को हाईलाइट करता है. 4- तेलंगना फॉर्मेशन डे (भारत)- 2 जून 2014 को तेलंगाना राज्य की स्थापना हुई थी. 3 जून 2024 1- वर्ल्ड साइडर डे- इस दिन साइडर पेय पदार्थों को सेलिब्रेट किया जाता है. 2- वर्ल्ड बाइसिकल डे- इस खास दिन पर साइक्लिंग को प्रमोट किया जाता है. 3- चिंबोराजो डे- इक्वाडोर में स्थित माउंट चिंबोराजो को सम्मान देने के लिए इस दिन की शुरुआत हुई थी. 4- इंसेक्ट रेपेलेंट अवेयरनेस डे- इस दिन को मनाने का एक ही उद्देश्य है- कीड़ों से बचाव के लिए सुरक्षा पर फोकस करना. 4 जून 2024 1- इंटरनेशनल कोर्गी डे- यह दिन कोर्गी डॉग्स के लिए समर्पित है. 2- इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन- चाइल्ड अब्यूज यानी बाल शोषण से बचाव के लिए सजगता फैलाने के लिए. 5 जून 2024 1- विश्व पर्यावरण दिवस- पर्यावरण की सुरक्षा को प्रमोट करने के लिए. 2- ग्लोबल रनिंग डे- लोगों में रनिंग को बढ़ावा देने के लिए. 3- हॉट एयर बैलून डे- हॉट एयर बैलूनिंग को सेलिब्रेट करने के लिए. 4- एचआईवी लॉन्ग टर्म सर्वाइवर्स अवेयरनेस डे- लंबे समय तक एचआईवी से संक्रमित रहे लोगों के ठीक होने को सेलिब्रेट करने के लिए. 6 जून 2024 यूएन रशियन लैंग्वेज डे- रशियन भाषा को महत्व देने के लिए. वर्ल्ड ग्रीन रूफ डे- हरी छतों को प्रमोट करने के लिए. नेशनल गार्डनिंग एक्सरसाइज डे- गार्डनिंग को व्यायाम के तौर पर प्रमोट करने के लिए. 7 जून 2024 वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे- खाद्य सुरक्षा (फूड सेफ्टी) पर फोकस बढ़ाने के लिए. नेशनल डोनट डे- डोनट्स को महत्व देने के लिए. जून बग डे- जून बग्स को लेकर सजगता बढ़ाने के लिए. वर्ल्ड केयरिंग डे- दयालुता को बढ़ावा देने का अवसर. 8 जून 2024 वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे- ब्रेन ट्यूमर को लेकर सजगता बढ़ाने के लिए. यूएसएस लिबर्टी रिमेंब्रेंस डे- यूएसएस लिबर्टी क्रू का महत्व समझाने के लिए. वर्ल्ड जिन डे- जिन को सेलिब्रेट करने के लिए. वर्ल्ड ओशियन डे-  महासागर संरक्षण को बढ़ावा देता है. वर्ल्ड निट इन पब्लिक डे- सार्वजनिक बुनाई को प्रोत्साहित करता है. वर्ल्ड डॉल डे- डॉल्स यानी गुड़िया-गुड्डे को सेलिब्रेट करने के लिए. नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे- खास दोस्ती को मनाने के लिए. 9 जून 2024 कोरल ट्राइएंगल डे- कोरल ट्राइएंगल के महत्व को हाईलाइट करता है. नेशनल डोनाल्ड डक डे- डोनाल्ड डक को सेलिब्रेट करता है. नेशनल चिल्ड्रेंस डे- बच्चों की भलाई पर ध्यान बढ़ाता है. 10 जून 2024 नेशनल बेड बग प्रिवेंशन डे- खटमल के प्रति जागरूकता बढ़ाता है. नेशनल बॉल पॉइंट डे- बॉल पॉइंट पेन को सेलिब्रेट करने के लिए. नेशनल हर्ब्स एंड स्पाइसेस डे- जड़ी-बूटियों और मसालों के महत्व को हाईलाइट करता है. नेशनल आइस्ड टी डे- आइस टी का महत्व बताता है. Tags: 2024 Lok Sabha Elections, June, Summer vacationFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed