वाहन चालक हो जाएं सावधान! सोमवार से दिल्ली में कट सकता है 11000 रुपये तक चालान
वाहन चालक हो जाएं सावधान! सोमवार से दिल्ली में कट सकता है 11000 रुपये तक चालान
नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले वाहन चालक अब हो जाएं सावधान. सोमवार से अगर आपकी कार या किसी भी तरह की गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (High Security Registration Plate) नहीं लगी मिलेगी तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है.
नई दिल्ली. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले वाहन चालक अब हो जाएं सावधान. सोमवार से अगर आपकी कार या किसी भी तरह की गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (High Security Registration Plate) नहीं लगी मिलेगी तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. दिल्ली परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस सोमवार से पूरे दिल्ली में बिना एचएसआरपी (HSRP) के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान में 5500 रुपये से लेकर 11 हजार रुपये तक चालान काटा जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस अभियान को रोक दिया गया था. लेकिन, एक बार फिर से सोमवार से सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर सख्ती शुरू हो जाएगी. दिल्ली परिवहन विभाग की कई टीमें कल से सड़कों पर उतरेंगी. दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को पकड़ कर चालान शुरू करेगी.
अब दिल्ली में कटेगा 11 हजार रुपये का चालान
परिवहन विभाग के मुताबिक, एचएसआरपी के अलावा ईंधन कलर कोड स्टिकर भी लगते हैं. यदि आपकी गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी से है तो नीले रंग का कलर स्टिकर कोड लगेगा. अगर आपकी गाड़ी डीजल की है तो भूरे रंग की और अगर आपकी गाड़ी इलेक्ट्रिक है तो हरे रंग का कलर स्टिकर कोड लगता है. अगर वाहन में एचएसआरपी नहीं है तो 5500 रुपये और अगर कलर कोड स्टिकर भी नहीं है तो 5500 रुपये और चालान कट सकता है. कुल 11 हजार रुपये आपके खाते से चला जाएगा.
ऐसे में अगर आपने भी अपनी गाड़ियों में अभी तक एसएसआरपी नहीं लगाया है तो तुरंत ही लगा लें, वरना 11 हजार रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है. एचएसआरपी एक एल्यूमीनियम निर्मित नंबर प्लेट होती है, जो वाहन के फ्रंट और रियर में लगाई जाती है. एचएसआरपी के ऊपरी बाएं कोने पर एक नीले रंग का क्रोमियम आधारित अशोक चक्र का होलोग्राम होता है. इसके निचले बाएं कोने पर एक यूनिक लेजर ब्रांडेड 10 अंकीय पहचान संख्या दिया जाता है. मोदी सरकार ने गाड़ियों की चोरी और अवैध कारोबार के लिहाज से एचएसआरपी लाया गया है.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के जमानत पर समर्थकों ने मनाना शुरू कर दिया जश्न, तभी अचानक से पसर गया सन्नाटा
हालांकि, नई गाड़ी खरीदतने समय पर डीलर के द्वारा ही एचएसआरपी नंबर प्रदान की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में दोपहिया वाहनों के लिए 400 और चार पहिया वाहनों के लिए 1100 रुपये का चार्ज लिया जाता है. हालांकि, देश के विभिन्न राज्यों में ये मूल्य कम-ज्यादा हो सकते हैं. आप घर बैठे भी ऑनलाइन बुकिंग करके हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं. इसके लिए आफ https://bookmyhsrp.com/ और https://www.makemyhsrp.com/ पर नंबर प्लेट बुक करा सकते हैं.
Tags: Auto News, Car driver, Delhi news, High Security Number PlateFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 22:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed