कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पीजी ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की शिकार पीड़िता के पिता ने अस्पताल के स्टाफ के साथ उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर कई सवाल उठाए हैं. पीड़िता के पिता ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक कर्मचारी के साथ अपनी पहली तीन बातचीत के कथित ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दी. ये ऑडियो क्लिप गुरुवार को वायरल हो गए. ऑडियो क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया में 31 वर्षीय पीड़िता के पिता ने लीक हुई बातचीत की जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर दिया.
पीड़िता के पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘हमें नहीं पता कि यह (परिवार और अस्पताल के सहायक अधीक्षक के बीच फोन पर बातचीत) कहां से और कैसे वायरल हुई. हम इसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या फोन पर आवाज उनकी थी, तो पीड़िता के पिता ने कहा कि ‘आप ऐसा कहते हैं, लेकिन मुझे यह दिखाई नहीं देता. इस मुद्दे से जांच पर असर नहीं होगा.’ गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आए ऑडियो क्लिप में एक महिला को खुद को अस्पताल की सहायक अधीक्षक बताते हुए सुना जा सकता है. उसे माता-पिता से बात करते हुए और उन्हें उनकी बेटी की आत्महत्या के बारे में बताते हुए सुना गया.
वायरल ऑडियो क्लिप
क्लिप में कथित तौर पर मेडिकल इंटर्न पीड़िता के माता-पिता और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रतिनिधि के बीच पहली तीन बातचीत रिकॉर्ड की गई है. जहां इस साल 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. बहरहाल इस ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की अभी तक jharkhabar.com पुष्टि नहीं कर सका है. इस पहली कथित फोन बातचीत की रिकॉर्डिंग में कॉल करने वाले ने पीड़िता के पिता से कहा कि ‘आपकी बेटी बहुत बीमार है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्या आप जल्दी आ सकते हैं?’ जब पिता ने पूछा कि क्या हुआ है, तो महिला ने कहा कि ‘वह बीमार है. डॉक्टर ही बता सकते हैं कि उसे क्या हुआ है. हमें आपका नंबर मिला है, और इसलिए हम आपको सूचना करने के लिए कॉल कर रहे हैं.’ #WATCH | North 24 Parganas, West Bengal | RG Kar Rape and murder incident | Victim’s father says, “We don’t know from where, how it (the phone conversation between the family and the assistant superintendent of the hospital) went viral. We will not take responsibility for it.”… pic.twitter.com/c70cwqsEkQ
— ANI (@ANI) August 30, 2024
‘उसकी हालत बहुत गंभीर है’
इस ऑडियो क्लिप में पिता की आवाज सुनी गई, जिसमें पूछा गया ‘क्या उसकी हालत बहुत गंभीर है?’ दूसरी तरफ से जवाब आया कि ‘हां, वह बहुत गंभीर है. जल्दी आओ.’ न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बताया कि ये कॉल एक मिनट और 11 सेकंड तक चली. दूसरा फोन कॉल लगभग पांच मिनट बाद आया. यह उसी कॉलर से आया था. उसे यह कहते हुए सुना गया कि ‘उसकी हालत गंभीर है, बहुत गंभीर है. प्लीज जितनी जल्दी हो सके आ जाओ.’ जब पिता ने महिला से उसकी पहचान बताने के लिए कहा, तो कॉलर ने कहा कि ‘मैं सहायक अधीक्षक हूं. मैं डॉक्टर नहीं हूं. हम आपकी बेटी को इमरजेंसी वार्ड में लाए हैं. प्लीज आ जाओ और हमसे संपर्क करो.’
क्या एकनाथ शिंदे ने माफी मांगकर पलट दी है बाजी? शिवाजी महाराज मामले में अब क्या बोले महाराष्ट्र के CM
कॉल सुन मां घबराई
इस कॉल में पीछे से घबराई हुई मां की आवाज सुनी जा सकती है कि ‘लेकिन उसके साथ क्या हुआ होगा? वह ड्यूटी पर थी.’ तब दूसरी ओर से आवाज आई कि ‘आप जल्दी से आ जाओ, जितनी जल्दी हो सके.’ दूसरी कॉल लगभग 46 सेकंड तक चली. तीसरी और अंतिम कॉल वह थी जिसमें पीड़िता की मौत की सूचना दी गई. फोन पर कहा गया कि ‘हां, प्लीज सुनिए… हम आपको पहले भी बार-बार बता रहे थे… आपकी बेटी… आत्महत्या करके मर गई होगी. पुलिस यहां है. अस्पताल से हम सभी यहां हैं. हम आपको जल्दी से आने के लिए कह रहे हैं.’ ये अंतिम कॉल 28 सेकंड तक चली.
Tags: Brutal Murder, Brutal rape, Doctor murder, Kolkata News
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 13:33 IST