अर्पिता मुखर्जी के एक और घर में पैसों और गहनों खजाना मिला ईडी ने गिनने के लिए मशीनें मंगाईं

ED has recovered a huge sum of money from the flat of Arpita Mukherjee: प्रवर्तन निदेशालय को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से पैसों और गहनों का खजाना मिला है. पैसे इतने ज्यादा हैं कि ईडी को बैंक से नोट गिनने वाली मशीनें मंगवानी पड़ी हैं.

अर्पिता मुखर्जी के एक और घर में पैसों और गहनों खजाना मिला ईडी ने गिनने के लिए मशीनें मंगाईं
हाइलाइट्सअर्पिता के बेलघरिया फ्लैट में रुपये और सोने के गहने मिले हैंनोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से पैसा मिलने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. ईडी को उनके घर पर सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी एक दूसरे फ्लैट में लाखों रुपये और गहनों का खजाना मिला है. माना जा रहा है अर्पिता के बेलघरिया फ्लैट में रुपये और सोने के गहने मिले हैं. फिलहाल ईडी ने बैंक से रुपये गिनने की और मशीनें मंगवायी हैं. इसके बाद पता चलेगा कि कितना रुपया है. संभावना है कि बहुत बड़ी संख्या में नोटो के बंडल हैं, इसलिए मशीनें मंगवाई गई हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Scam, West bengalFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 19:00 IST