12वीं के बाद सेना में अफसर कैसे बनें ट्रेनिंग के लिए पास करें ये बड़े एग्जाम

Indian Air Force Careers: अगर आपके अंदर देशसेवा का जुनून है और आप भारतीय सेना के किसी भी फॉर्म में शामिल होना चाहते हैं तो 12वीं के तुरंत बाद अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस, AFCAT जैसी परीक्षाएं पास करके सेना में नौकरी के लिए ट्रेनिंग हासिल करनी होगी.

12वीं के बाद सेना में अफसर कैसे बनें ट्रेनिंग के लिए पास करें ये बड़े एग्जाम
नई दिल्ली (Indian Air Force Careers). यूपी, एमपी, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, आईसीएसई, आईएससी, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इसके साथ ही 12वीं पास स्टूडेंट्स करियर के नए पड़ाव की तैयारी भी शुरू कर चुके हैं. बड़ी संख्या में युवा इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होंगे. अगर आप भी 12वीं पास करके आईएएफ में जाना चाहते हैं तो समझिए आपके पास क्या ऑप्शन हैं. वायु सेना में अफसर बनने के लिए इंडियन एयरफोर्स एकेडमी से ट्रेनिंग हासिल करना जरूरी है (IAF Training). इंडियन एयरफोर्स डंडीगल एयरफोर्स का ही प्रीमियम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है. यह तेलंगाना में स्थित हैदराबाद से 43 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आर्मी और नेवी के अधिकारियों को फ्लाइंग, टेक्निकल और ग्राउंड ड्यूटी की ट्रेनिंग दी जाती है. अगर आप भी इंडियन एयरफोर्स एकेडमी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जानिए क्या है बेस्ट तरीका. NDA Exam: एनडीए के जरिए आईएएफ में कैसे शामिल हों? यूपीएससी एनडीए परीक्षा में सफल होकर इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में शामिल हो सकते हैं. 12वीं फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री से पास करने वाले स्टूडेंट्स यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है. एनडीए परीक्षा पास करने के बाद शुरुआती 3 साल पुणे में स्थित एनडीए खडकवासला में प्रशिक्षण मिलता है. फिर फ्लाइंग ट्रेनिंग के लिए आईएफए में ट्रांसफर किया जाता है. NCC IAF: एनसीसी के जरिए आईएएफ में कैसे शामिल हों? एनसीसी का फुल फॉर्म नेशनल कैडेट कोर है. इसमें मिलिट्री से संबंधित हर चीज की ट्रेनिंग दी जाती है. एनसीसी के जरिए महिला और पुरुष, दोनों वर्गों के उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में शामिल हो सकते हैं. एनसीसी का एयर विंग सीनियर डिविजन ‘सी’ सर्टिफिकेट हासिल करने वाले युवा इंडियन एयरफोर्स एकेडमी की फ्लाइंग ब्रांच में ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आईएएफ की वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/air-force-academy/ चेक कर सकते हैं. CDS IAF: सीडीएस के जरिए आईएएफ में कैसे शामिल हों? सीडीएसई का फुल फॉर्म कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन है. बता दें कि इसके जरिए भी भारतीय वायु सेना ट्रेनिंग संस्थान में एडमिशन मिल सकता है. यूपीएससी साल में 2 बार सीडीएस परीक्षा आयोजित करता है. इसका शेड्यूल यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर में जारी किया जाता है. अगर सीडीएस परीक्षा के जरिए कैडेट का चयन होता है तो उसे फाइटर पायलट, हेलीकॉप्टर पायलट या ट्रांसपोर्ट पायलट के तौर पर ट्रेनिंग दी जाती है. AFCAT के जरिए आईएएफ में कैसे शामिल हों? AFCAT का फुल फॉर्म एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट है. यह परीक्षा साल में दो बार यानी फरवरी और अगस्त में होती है. इसके जरिए इंडियन एयर फोर्स में शामिल होना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ें: क्या 29 और 30 जून को होगी यूपी पुलिस परीक्षा? बोर्ड ने बताया वायरल नोटिस का सच राज्य में हीटवेव का अलर्ट, बदला स्कूलों का समय, इस डेट से शुरू होगी समर वेकेशन Tags: IAF, Indian air force, Indian AirforceFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 12:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed