बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसे डॉक्टर ने लगायी 45 मिनट तक दौड़ अस्पताल पहुंचकर की सफल सर्जरी

नंदकुमार पिछले 18 वर्षों से महत्वपूर्ण सर्जरी कर रहे हैं और अब तक 1,000 से अधिक सफल ऑपरेशन कर चुके हैं. वह पाचन तंत्र की सर्जिकल समस्याओं से निपटने में माहिर हैं. नंदकुमार गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से ट्यूमर और क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाने से संबंधित सर्जरी संभालते है.

बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसे डॉक्टर ने लगायी 45 मिनट तक दौड़ अस्पताल पहुंचकर की सफल सर्जरी
हाइलाइट्स ट्रैफिक में फंसने के बाद डॉक्टर नंदकुमार ने लगाई 3 किलोमीटर लंबी दौड़जाम में फंसे डॉक्टर को कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल अस्पताल पहुंचना थाकहा- ट्रैफिक खत्म होने के इंतजार में और समय बर्बाद नहीं करना चाहते थे बेंगलुरु. आमतौर पर सोशल मीडिया पर मीम्स का कारण बनने वाले बेंगलुरु के कुख्यात ट्रैफिक ने एक प्रेरक कहानी पेश की है. दरअसल 30 अगस्त को पित्ताशय की थैली की सर्जरी करने जा रहे मणिपाल अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ. गोविंद नंदकुमार सरजापुर-मराठाहल्ली खंड में लगे ट्रैफिक जाम में फंस गए थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि मरीज की यह सर्जरी बेहद जरूरी है नंदकुमार अपनी कार से बाहर निकले और 3 किमी तक दौड़कर अस्पताल पहुंचे. बेंगलुरु में यातायात की दिक्कतों की बात करते हुए नंदकुमार ने टाइम ऑफ़ इंडिया को बताया कि उन्हें कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल अस्पताल पहुंचना था. भारी बारिश और जलभराव के कारण, अस्पताल से कुछ किलोमीटर पहले गाड़ियों का भीषण जाम लगा था. यातायात सुगम होने का कोई संकेत न मिलने पर नंदकुमार अपनी कार से बाहर निकले. अपने मरीज को देखने के लिए वह लगभग 45 मिनट तक दौड़े. उन्होंने कहा, “मैं ट्रैफिक खत्म होने के इंतजार में और समय बर्बाद नहीं करना चाहता था क्योंकि मेरे मरीजों को सर्जरी खत्म होने तक भोजन करने की इजाजत नहीं है. मैं उन्हें लंबे समय तक इंतजार नहीं कराना चाहता था.” @BPACofficial @BSBommai @sarjapurblr @WFRising @blrcitytraffic sometimes better to run to work ! pic.twitter.com/6mdbLdUdi5 — Govind Nandakumar MD (@docgovind) September 10, 2022 आपको बता दें कि नंदकुमार पिछले 18 वर्षों से महत्वपूर्ण सर्जरी कर रहे हैं और अब तक 1,000 से अधिक सफल ऑपरेशन कर चुके हैं. वह पाचन तंत्र की सर्जिकल समस्याओं से निपटने में माहिर हैं. नंदकुमार गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से ट्यूमर और क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाने से संबंधित सर्जरी संभालते हैं. हर ओर हो रही है तारीफ अपने मरीजों के प्रति डॉक्टर की गंभीरता को सुनकर हर कोई नंदकुमार की तारीफ कर रहा है. मरीज के लिए 45 मिनट दौड़ना एक चुनौती से कम नहीं है लेकिन डॉक्टर ने मरीज को इंतजार न कराते हुए ट्रैफिक छंटने का इंतजार नहीं किया. सोशल मीडिया पर नंदकुमार के इस जज्बे की हर ओर तारीफ हो रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bengaluru City, DoctorFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 13:46 IST