Rajasthan: कोटा और बूंदी में बाढ़ के हालात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू देखें बेकाबू बारिश का कहर

कोटा/बूंदी. राजस्थान के हाड़ौती में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) से कोचिंग सिटी कोटा और बूंदी में बाढ़ के हालात (Flood situation) पैदा हो गये हैं. पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने कोटा में पानी में फंसे करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया है. कोटा और बूंदी दोनों ही शहरों में सड़कों पर पानी का रैला बह रहा है. वाहनों की जगह नावें चल रही है. रिपोर्ट- चैन सिंह तंवर एवं योगेश त्यागी

Rajasthan: कोटा और बूंदी में बाढ़ के हालात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू देखें बेकाबू बारिश का कहर