हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर पर 2415 करोड़ खर्च करेगी सुक्खू सरकार
हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर पर 2415 करोड़ खर्च करेगी सुक्खू सरकार
Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बनने वाले शिवधाम पर सरकार 150.27 करोड़ रुपये खर्च करेगी और इसी तरह, बाबा बालक नाथ मन्दिर के सौन्दर्यीकरण पर 51.70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सीएम ने विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान घोषणा की है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पर्यटन विकास के लिए एक विस्तृत तैयार की योजना तैयार की है. सरकार ने टूरिज्म के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2415 करोड़ खर्च करने का फैसला लिया है. साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. सोमवार को राजधानी शिमला में राज्य सचिवालय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने ये बात कही. सीएम ने काफी समय से लंबित परियोजना को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए.
सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि पर्यटन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य स्तम्भ है, राज्य सरकार विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने को प्राथमिकता दे रही है ताकि पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अधोसंरचना निर्माण और सुदृढ़ीकरण पर आने वाले समय में 2415 करोड़ रुपये व्यय करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मंडी में निर्माणाधीन शिवधाम पर 150.27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिला हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मन्दिर के सौन्दर्यीकरण पर 51.70 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इसी प्रकार 78.09 करोड़ रुपये की लागत से जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां और पालमपुर नगर का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 280.39 करोड़ की लागत से जिला हमीरपुर के नादौन, जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां और जिला कुल्लू के मनाली और कुल्लू में वैलनैस सेन्टर विकसित करेगी. जिला कुल्लू के नग्गर किले के संरक्षण और मरम्मत कार्य पर 8.64 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.
राज्य सरकार हेलीपोर्ट का निर्माण कर रही-CM
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है और इस कड़ी में नादौन में राफ्टिंग कॉम्पलैक्स और मनाली, धर्मशाला तथा शिमला में रोलर स्केटिंग रिंक का निर्माण किया जाएगा. इन पर 163.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेहतर हवाई सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार हेलीपोर्ट का निर्माण कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने पर्यटन विभाग को डीजीसीए जिला शिमला के संजौली, रामपुर, जिला मंडी के कंगनीधार और जिला सोलन के बद्दी हेलीपोर्ट सहित मौजूदा अन्य हेलीपोर्ट के लिए परिचालन स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश भी दिए, ताकि इन हेलीपोर्ट में हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन सुगम हो सके.
एचपीटीडीसी कार्यालय को शिमला से धर्मशाला भेजा जाएगा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाश रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल और निगम के कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों से निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उच्चतम 105 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एचपीटीडीसी को आर्थिक तौर पर संपन्न और व्यवहारिक संगठन बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम की 11 प्रमुख संपत्तियों के जीर्णोद्धार एवं पुनरुद्धार के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. शिमला में अफसरों के साथ मीटिंग में सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों के कमरों की बुकिंग के लिए मेक माई ट्रिप, क्लियर ट्रिप आदि अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए. सीएम ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रेस्तरां की पहुंच बढ़ाने के लिए स्विगी और जोमैटो के साथ समन्वय करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को पायलट आधार पर पांच संपत्तियों में पंचकर्म स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू करने के लिए आयुष विभाग के साथ समन्वय करना चाहिए ताकि पर्यटकों को प्रदेश में बेहतर सुविधाएं मिल सकें. मुख्यमंत्री ने पर्यटकों को आकर्षित करने वाले तथा अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फूड ट्रक चलाने की संभावनाएं तलाशने तथा मनाली में फ्लाइंग डाइनिंग और ग्लास रेस्तरां स्थापित करने पर विचार करने के लिए कहा है. शिमला में न्यू ईयर पर काफी टूरिस्ट पहुंचे थे. (फाइल फोटो)
मीटिंग में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली, विधायक सुदर्शन बबलू, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक राजीव कुमार और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal Congress, Tourist PlacesFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 12:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed