Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सफाए की ओर! मोदी फैक्टर के आगे बेबस हुई पार्टी
Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सफाए की ओर! मोदी फैक्टर के आगे बेबस हुई पार्टी
इस साल गुजरात विधानसभा से ठीक पहले मोरबी में दर्दनाक पुल हादसा होने पर ऐसा लग रहा था कि लाचार विपक्ष के हाथ बड़ा मुद्दा लग सकता है, लेकिन गुजरात में मोदी फैक्टर के आगे सभी मुद्दे बौने साबित हो रहे हैं. इस बार आप भी कांग्रेस के साथ मैदान में ताल ठोक रही थी, लेकिन भाजपा ने सभी को काफी पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस के सीटों की संख्या देखकर लगता है कि इस राज्य में पार्टी पूरी तरह सफाए की ओर बढ़ रही है.
हाइलाइट्सगुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही भाजपा ने रफ्तार पकड़ ली.गुजरात में इस बार कुल 182 सीटों के लिए मतदान हुआ था. सत्ता तक जाने के लिए 92 सीटों पर जीत की दरकार है.
नई दिल्ली. गुजरात में ऐसे ही नहीं ढाई दशक से भाजपा सत्ता में बनी हुई है. यहां तमाम दुश्वारियों के बावजूद लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर मुद्दे से ऊपर रखते हैं. इसकी बानगी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी दिख रही है. ऐसा लग रहा था कि इस बार कांग्रेस और आप मिलकर भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन गुजरात की जनता ने सभी अनुमानों से परे जाकर भाजपा का साथ दिया.
गुजरात विधानसभा चुनाव की गुरुवार सुबह मतगणना शुरू होते ही भाजपा ने रफ्तार पकड़ ली और कांग्रेस घुटनों पर आ गई. पिछले विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर पेश करने वाली कांग्रेस इस बार बमुश्किल 20 सीटों पर ही बढ़त बना सकी है. दूसरी ओर, भाजपा शुरुआती मतगणना में ही 150 सीटों से आगे चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की गुजरात में यह सबसे बड़ी हार हो सकती है तो दूसरी ओर भाजपा की सबसे बड़ी जीत.
ये भी पढ़ें – Gujarat Election Results: सच हो रहा है ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’ का नारा, सबसे बड़ी जीत की ओर BJP
गुजरात में इस बार कुल 182 सीटों के लिए मतदान हुआ था और सत्ता तक जाने के लिए 92 सीटों पर जीत की दरकार है. अगर हम सुबह 10.30 बजे तक की मतगणना के आंकड़ों को देखें तो भाजपा करीब 150 सीटों पर तो कांग्रेस 20 और आम आदमी पार्टी 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अब पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर डालते हैं जहां कांग्रेस को 79 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि भाजपा के खाते में 99 सीटें आईं थी. यह आंकड़ा बहुमत से सिर्फ 7 आगे था.
मोदी के कुर्सी छोड़ने का था असर
दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव (2017) से ठीक पहले नरेंद्र मोदी केंद्र की राजनीति में आ चुके थे और उनकी अगुवाई में भाजपा लोकसभा चुनाव भारी बहुमत से जीत चुकी थी और मोदी जी प्रधानमंत्री बन गए. उनके राज्य से बाहर आने के तत्काल बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर मिली और कांग्रेस सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने से 13 कदम पीछे रह गई.
ये भी पढ़ें – Gujarat Election Result LIVE: जामनगर उत्तर सीट पर रुझानों में रिवाबा जडेजा चल रहीं पीछे
चुनाव से पहले भाजपा पर टूटी मुसीबत, लेकिन…
इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात के मोरबी में सालों पुराना एक पुल टूट गया जिसमें दर्जनों लोगों ने जान गंवाई. इस दुखद घटना के बाद ऐसा लग रहा था कि भाजपा के सामने नीरस नजर आ रहे विपक्ष को एक मुद्दा मिल गया है, लेकिन मोदी फैक्टर के आगे सभी मुद्दे बौने रह गए. मोरबी में जहां यह हादसा हुआ, उसकी क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर फिलहाल भाजपा ने बढ़त बना रखी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP Congress, Business news in hindi, Congress, Gujarat Assembly Election, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 10:57 IST