स्टील के हौसले और सपनों के पंख दिहाड़ी मजदूर की बेटी बनीं एयर होस्टेस
स्टील के हौसले और सपनों के पंख दिहाड़ी मजदूर की बेटी बनीं एयर होस्टेस
Air Hostess Success Story: अगर दिल में कुछ पाने की सच्ची चाह हो, तो राह खुद बनती है. एक आदिवासी लड़की ने एयर होस्टेस बनकर अपने सपने को हकीकत में बदल दिया है.