नकटी नदी के पास कूड़ा बिन रहा था शख्स शक होने पर बुलाई पुलिस जमीन खोदते ही
नकटी नदी के पास कूड़ा बिन रहा था शख्स शक होने पर बुलाई पुलिस जमीन खोदते ही
Yamuna Nagar News Crime: हरियाणा के यमुनानगर एक बच्चे का शव जमीन से खोदकर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. कूड़ा बिनने वाले ने शोर मचाया था.
यमुनानगर. हरियाणा के येमुनानगर ज़िले के साढोरा नकटी नदी के पास एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। नवजात बच्चे का शव नकटी नदी में एक कट्टे में जमीन के अंदर दबा मिला. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जमीन को खोदकर नवजात के शव को निकाला और डॉक्टर की टीम को मौके पर बुलाया.
दरअसल, यमुनानगर ज़िले के साढोरा में रिश्तों को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है. साढोरा की नकटी नदी में एक नवजात के शव को जमीन खोदकर उसे दबा दिया गया. कूड़ा उठाने वाले एक बच्चे को इस जगह किसी अनहोनी का शक हुआ तो उन्होंने आसपास इस बारे में लोगों को बताया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना साढोरा पुलिस को दी. इसके बाद एसएचओ अमित कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.जब ग्रामीणों की मदद से जमीन को खोदा गया तो कट्टे में लिपटा हुआ एक नवजात बच्चे का शव मिला. इसे देखकर ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. पुलिस ने तुरंत डॉक्टर की टीम को मौके पर बुलाया और नवजात की जांच कराई.
साढोरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नकटी नदी में एक नवजात का शव दबा हुआ है. जब ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया तो जांच में पाया गया कि वह एक लड़के का शव है, जिसे साढोरा के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. अब शव को जगाधरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जिस किसी ने यह इंसानियत को कलंकित करने का काम किया है, उसे जल्द पकड़ा जाएगा.
गौरतलब है कि नवजात बच्चे का शव मिलने से जहां हर कोई सहम उठा तो दूसरी तरफ पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. जिसने नवजात बच्चे को जमीन में इसलिए दबा दिया गया ताकि, कोई जानवर उसे नोच पाए. हालांकि, इस घटना से रिश्ते जरूर कलंकित हुए हैं.
Tags: Haryana crime news, Haryana latest newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 12:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed