राजस्थान के इन नौ शहरों में 7 से 9 जनवरी शाम तक नहीं मिलेगी शराब जानें वजह
राजस्थान के इन नौ शहरों में 7 से 9 जनवरी शाम तक नहीं मिलेगी शराब जानें वजह
Jaipur News : राजस्थान में स्थानीय निकायों में 31 अगस्त 2024 तक रिक्त हुए पदों पर आगामी 9 जनवरी को उपचुनाव कराए जाएंगे. ये उपचुनाव 9 निकायों में होंगे. निकाय उपचुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग ने इन निकायों में दो दिन तक सूखा दिवस घोषित किया है.
जयपुर. राजस्थान के आबकारी विभाग ने नगरीय निकाय उपचुनाव के मद्देनजर 7 जनवरी शाम से 9 जनवरी शाम तक सूखा दिवस (ड्राई-डे) का ऐलान किया है. ये उपचुनाव प्रदेश के नौ निकायों में आगामी 9 जनवरी को होंगे. लिहाजा इलाकों में दो दिन तक ‘सूखा दिवस’ रहेगा. इन शहरों में इस अवधि में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. आबकारी विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इन निकायों में उपचुनावों की तैयारियां जोरों पर है.
जानकारी के अनुसार अगले साल 9 जनवरी को जिन निकायों में उपचुनाव होने हैं उनमें बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ नगरपालिका, चित्तौड़गढ़ की कपासन नगरपालिका, दौसा नगरपालिका, हनुमानगढ़ की पीलीबंगा और जयपुर की फुलेरा नगरपालिका शामिल हैं. इनके अलावा
झालावाड़ नगरपालिका, जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर नगरपालिका, सवाईमाधोपुर नगरपालिका और सीकर की रींगस नगरपालिका में भी इसी दिन कुछ वार्ड पार्षदों के चुनाव होंगे.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
ये उपचुनाव 31 अगस्त 2024 तक खाली हुए पदों के लिए करवाए जा रहे हैं
संयुक्त शासन सचिव वित्त (आबकारी) विभाग जसवंत सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में रिक्त पदों के उपचुनाव 9 जनवरी 2025 को होंगे. मतदान क्षेत्रों और उनके आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में 7 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे से 9 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक ‘सूखा दिवस’ रहेगा. ये उपचुनाव 31 अगस्त 2024 तक खाली हुए पदों के लिए करवाए जा रहे हैं.
कहीं एक वार्ड तो कहीं एक से ज्यादा वार्डों में चुनाव होने हैं
इन निकायों में कहीं एक वार्ड तो कहीं एक से ज्यादा वार्डों में चुनाव होने हैं. मतदान वाले दिन इलाके में आबकारी विभाग की ओर से सूखा दिवस घोषित किया जाता है ताकि कोई भी पार्टी या प्रत्याशी मतदाता को शराब का प्रलोभन नहीं दे सके. यह सूखा दिवस संबंधित निकाय या फिर पंचायत जहां भी जिस श्रेणी के चुनाव होते हैं उसके अनुसार घोषित किया जाता है. इसी के तहत उपचुनाव वाले इन नौ निकायों में सूखा दिवस घोषित किया गया है.
प्रत्याशी अपनी-अपनी चौसर बिछाने में जुटे हैं
निकाय उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा है. वहीं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी अपनी-अपनी चौसर बिछाने में जुटे हैं. राजस्थान में अभी कई निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है. लेकिन वहां सरकार ने चुनाव करवाने की बजाय फिलहाल प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं. लेकिन कुछ निकायों का कार्यकाल अभी बाकी है और वहां कई पार्षदों के पद खाली पड़े हैं. लिहाजा वहां उपचुनाव करवाए जा रहे हैं.
Tags: Liquor shop, Liquor store, Wine lovers, Wine shopFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed