28 मौतें अब एक और BLO की जान गई… ममता बोलीं- SIR बंद करो वरना हाल और बिगड़ेगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग की है. उनका कहना है कि तेज और अव्यवस्थित कामकाज के चलते अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. जलपाईगुड़ी में एक BLO शांति मुनी एक्का ने कथित तनाव में जान दे दी.